Move to Jagran APP

निगम ने एक माह में 1100 वाहनों को किया जब्त

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से चलाए

By JagranEdited By: Updated: Tue, 29 May 2018 10:41 PM (IST)
Hero Image
निगम ने एक माह में 1100 वाहनों को किया जब्त

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से चलाए गए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान पर निगम ने एक माह की कार्रवाई का ब्योरा जारी किया है। इसके अनुसार निगम ने 28 अप्रैल से 28 मई तक 4909 विविध सामानों के साथ 1100 वाहनों को जब्त किया है। निगम की ओर से जारी बयान के मुताबिक इस दौरान 47961.2 वर्ग मीटर का स्थायी अतिक्रमण हटाया है तो वहीं 251673 वर्ग मीटर का अस्थायी अतिक्रमण हटाया है। सामान को जब्त करने के मामले में सबसे अधिक कार्रवाई सदर पहाड़गंज जोन के तहत की गई है। इसमें 1973 विविध सामान जब्त किए गए हैं तो वहीं 285 वाहन जब्त किए गए हैं। करोल बाग जोन के तहत 550 विविध सामान व 341 वाहन जब्त किए हैं। रोहिणी जोन की ओर से 1042 विविध सामानों के साथ 113 वाहनों को जब्त किया है। सिविल लाइंस जोन की ओर से 492 विविध सामानो और 105 वाहनों को जब्त किया गया है। नरेला जोन की ओर से 359 सामान व 14 वाहन और केशवपुरम जोन ने 493 सामानों और 147 वाहनों को जब्त किया है।

वहीं मंगलवार की कार्रवाई के दौरान भी सदर पहाड़गंज जोन ने आजाद मार्केट, बहादुरगढ़ रोड के आसपास के क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया। इसके साथ ही जामा मस्जिद, कस्तूरबा अस्पताल के नजदीक से अतिक्रमण हटाया, जिसमें 43 विविध सामान और 10 वाहन जब्त किए गए। इसी तरह पंचकुइयां रोड पर हनुमान मूर्ति से बसंत रोड तक अतिक्रमण हटाया गया, जिसमें छह वाहन जब्त किए गए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।