केवीएस का पास फीसद 95.96 रहा
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : सीबीएसई के मंगलवार को जारी 10वीं के परीक्षा परिणाम में केंद्रीय ि
By JagranEdited By: Updated: Tue, 29 May 2018 09:20 PM (IST)
जासं, नई दिल्ली : सीबीएसई के मंगलवार को जारी 10वीं के परीक्षा परिणाम में केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) का पास फीसद 95.96 रहा है। जिसमें लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पास फीसद 1.4 अधिक रहा है। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में इस वर्ष केवीएस के कुल 91280 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिसमें 87597 छात्र पास हुए हैं।
सीबीएसई 10वीं के परीक्षा परिणाम के तहत केंद्रीय विद्यालय संगठन ने भी अपने स्कूलों के टॉपरों की सूची जारी की है। जिसमें हैदराबाद के केंद्रीय विद्यालय की सृष्टि पोरवाल, पंजाब के पठानकोट से जैनब इकबाल और उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से अलिशा उवैस ने 494 अंकों के साथ टॉप किया है। केवीएस टॉपरों की सूची में दिल्ली का कोई छात्र नहीं है। वहीं केवीएस के 25 क्षेत्रों में एर्नाकुलम का सबसे ज्यादा पास फीसद 99.84 रहा। इस सूची में दिल्ली 97.05 पास फीसद के साथ पांचवे नंबर पर है। सीबीएसई द्वारा आयोजित 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 1132 केंद्रीय विद्यालयों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें 363 विद्यालयों का 100 फीसद परीक्षा परिणाम रहा है। बता दें कि 95 फीसद से अधिक अंक लाने वाले बच्चे 1357 और 90 फीसद से अधिक अंक लाने वाले बच्चों की संख्या 6962 है। वहीं पास होने वाले लड़कों की संख्या 48390 और लड़कियों की 39207 है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।