Move to Jagran APP

आइआइटी खड़गपुर में लगेगा संस्कृति का आश्रम

ध्यानार्थ-पश्चिम बंगाल के लिए भी -3 से 9 जून तक स्पिक मैके के अधिवेशन में 1500 देशी-विदेशी

By JagranEdited By: Updated: Tue, 29 May 2018 11:12 PM (IST)
Hero Image
आइआइटी खड़गपुर में लगेगा संस्कृति का आश्रम

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : नवोन्मेष में अगुआ आइआइटी खड़गपुर एक सप्ताह तक भारतीय संस्कृति से साक्षात्कार का आश्रम बनेगा। यहां शास्त्रीय संगीत और संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन में सतत प्रयत्नशील प्रतिष्ठित स्पिक मैके द्वारा 3 से 9 जून तक छठा अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जाएगा। एक सप्ताह के अधिवेशन में गुरुकुल व्यवस्था के तहत 1500 से अधिक देश-विदेश के छात्र भारतीय संगीत, नृत्य, शिल्प के साथ योग को करीब से जानेंगे। दैनिक जागरण इस अधिवेशन का मीडिया पार्टनर है।

आयोजन के बारे में स्पिक मैके के संस्थापक डॉ. किरण सेठ ने बताया कि सम्मेलन में 20 से अधिक भारतीय संगीत और नृत्यों की प्रस्तुति होगी। पद्मभूषण टीएन कृष्णन, विद्वान टीवी शंकरनारायणन, बेगम परवीन सुल्ताना, संगीतज्ञ पं. विश्वमोहन भट्ट, विद्वान विकु विनायकरम, रचनाकार जावेद अख्तर, पद्मश्री सितारवादक उस्ताद शाहिद परवेज समेत अन्य संगीतज्ञों की मौजूदगी में छात्र शास्त्रीय गीत-संगीत को करीब से महसूस करेंगे। उन्होंने बताया कि देशभर से व विदेश से स्कूल व कॉलेज से करीब 4000 प्रतिभागियों के अनुरोध आए थे। उसमें से 12 से 25 वर्ष आयु वर्ग के 1500 प्रतिभागियों को छांटा गया, जिनमें भारतीय संस्कृति के प्रति रुचि है। इसमें 150 विदेशी छात्र भी है, जिनमें अमेरिका, ब्रिटेन के साथ ही पाकिस्तान, नेपाल जैसे देश के छात्र भी शामिल है। सभी छात्रों का प्रवास नि:शुल्क है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।