Move to Jagran APP

एनसीआर के स्कूलों के सामने फीकी पड़ी दिल्ली के स्कूलों की चमक

-10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा की अखिल भारतीय रैंकिंग में दिल्ली के स्कूलों का कोई भी छा

By JagranEdited By: Updated: Tue, 29 May 2018 11:20 PM (IST)
Hero Image
एनसीआर के स्कूलों के सामने फीकी पड़ी दिल्ली के स्कूलों की चमक
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं व 12वीं परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिसकी अखिल भारतीय रैंकिंग में राष्ट्रीय राजधानी परिक्षेत्र (एनसीआर) के शहरों में स्थित स्कूलों के छात्रों ने इस वर्ष अपनी सशक्त भूमिका सुनिश्चित की है। जिसमें 10वीं के परिणाम में शीर्ष दस छात्रों की रैंकिंग में एनसीआर में स्थित स्कूलों के दस छात्रों ने जगह बनाई है, तो वहीं 12वीं के परिणाम में शीर्ष नौ छात्रों की रैंकिंग में पांच छात्र एनसीआर में स्थित स्कूलों के शामिल थे, लेकिन इन सूची में दिल्ली के स्कूलों के छात्र अपनी उपस्थिति दर्ज नहीं करा पाए हैं।

सीबीएसई ने इस वर्ष आठ साल बाद 10वीं के छात्रों के लिए अनिवार्य रूप से बोर्ड परीक्षा आयोजित की थी। इस कारण सीबीएसई ने आठ साल बाद 10वीं में पास होने वाले छात्रों की अखिल भारतीय रैंकिंग सूची भी जारी की है। कुल 26 छात्रों की जारी सूची में जहां 499 अंक प्राप्त चार छात्र प्रथम स्थान, 498 अंक प्राप्त कर सात छात्र दूसरे स्थान पर है व 14 छात्र 497 अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं। जिसमें से गुरुग्राम, गाजियाबाद, सोनीपत, नोएडा, हापुड़ के 14 छात्र शामिल हैं, लेकिन दिल्ली में स्थित एक भी स्कूल का छात्र आठ साल बाद जारी हुई इस सूची में स्थान नहीं बना पाया है। वहीं 12वीं के परीक्षा परिणाम में इस साल भी दिल्ली का कोई भी छात्र शीर्ष तीन स्थानों में जगह नहीं बना पाया। 12वीं में अखिल भारतीय स्तर की रैंकिंग में इस वर्ष शीर्ष स्थानों पर कुल नौ छात्र काबिज थे। जिनमें से एनसीआर शहरों में से पहले स्थान पर नोएडा की मेघना श्रीवास्तव, दूसरे स्थान पर गाजियाबाद की अनुष्का चंद्र रही हैं। नोएडा की सुप्रिया कौशिक, गाजियाबाद के नकुल गुप्ता, गाजियाबाद के ही क्षितिज आनंद रहे थे, लेकिन दिल्ली के स्कूल से कोई छात्र भी 12वीं की अखिल भारतीय रैंकिंग में अपना स्थान नहीं बना पाया था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।