Move to Jagran APP

आप के 49 विधायकों के दामन हैं दागदार

-दिल्ली के विभिन्न थानों, सीबीआइ व एसीबी में दर्ज हैं 100 से अधिक मामले राकेश कुमार सिंह,

By JagranEdited By: Updated: Wed, 30 May 2018 10:50 PM (IST)
Hero Image
आप के 49 विधायकों के दामन हैं दागदार

राकेश कुमार सिंह, नई दिल्ली :

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित निवास पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के बाद अब स्वास्थ्य एवं लोक निर्माण विभाग के मंत्री सत्येंद्र जैन के कई ठिकाने पर बुधवार को सीबीआइ के छापे मारने को लेकर सूबे में एक बार फिर तहलका मच गया है। केजरीवाल की अगुवाई वाली इस पार्टी में दबंगई करने वाले विधायकों की कमी नहीं है। आंकड़ों पर गौर करें तो इस पार्टी में 48 से ज्यादा विधायक हैं, जिनके खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों, सीबीआइ व एसीबी में 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। कुछ मामलों में विधायक कोर्ट से बरी भी हो गए हैं तो अधिकतर मामले अभी विचाराधीन ही है।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि जिन विधायकों के खिलाफ मामले दर्ज हैं उनमें मॉडल टाउन के अखिलेश पति त्रिपाठी, चांदनी चौक की विधायक अलका लांबा, ओखला के अमानतुल्लाह खां, बल्लीमारन के इमरान हुसैन, मटिया महल के आसिम अहमद खान, शालीमारबाग की बंदना कुमारी, पालम की भावना गौड़, दिल्ली कैंट के कमांडर सुरेंद्र सिंह, महरौली के नरेश यादव, बिजवासन के देवेंद्र सहरावत, संगम विहार के दिनेश मोहनिया, मटियाला के गुलाब सिंह, तिलक नगर के जरनैल सिंह, राजौरी गार्डन के जरनैल सिंह, त्रिनगर के जितेंद्र सिंह तोमर, नजफगढ़ के कैलाश गहलौत, छतरपुर के करतार सिंह तंवर, विकासपुरी के महेंद्र यादव, पटपड़गंज के मनीष सिसोदिया, कोंडली के मनोज कुमार, उत्तम नगर के नरेश बाल्यान, आदर्श नगर के पवन शर्मा, देवली के प्रकाश जारवाल, आरके पुरम की प्रमिला टोकस, नांगलोई के राघवेंद्र सिंह शौकीन, जनकपुरी के राजेश ऋषि, मंगोलपुरी की राखी बिड़लान, शाहदरा के राम निवास गोयल, किराड़ी के ऋतुराज झा, तुगलकाबाद के सहीराम, सुल्तानपुरी माजरा के संदीप, बुराड़ी के संजीव झा, रोहताश नगर के सरिता सिंह, शकूर बस्ती के सत्येंद्र जैन, ग्रेटर कैलाश के सौरभ भारद्वाज, नरेला के शरद चौहान, मोती नगर के शिवचरण गोयल, सदर बाजार के सोमदत्त, मालवीय नगर के सोमनाथ भारती, मुंडका के सुखवीर सिंह बादल, वजीरपुर के राजेश गुप्ता, बवाना के वेद प्रकाश, राजेंद्र नगर के विजेंद्र गर्ग, त्रिलोकपुरी के राजू धिंगान, करोलबाग के विशेष रवि व धर्मेद्र कोहली शामिल हैं। इनमें कइयों पर छह से ज्यादा मामले भी दर्ज हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।