Move to Jagran APP

लाइफस्टाइल : ऑफिस वियर शट्र्स में भी लग रहा है स्टाइल का तड़का

फैशन एक्सपर्ट सोनाली के मुताबिक नॉटेड शर्ट बेहद एलीगेंट लुक देती हैं और इन्हें स्कर्ट व पैंट्स दोनों के साथ कैरी किया जा सकता है।

By JP YadavEdited By: Updated: Fri, 01 Jun 2018 11:07 AM (IST)
Hero Image
लाइफस्टाइल : ऑफिस वियर शट्र्स में भी लग रहा है स्टाइल का तड़का

गुरुग्राम (प्रियंका मेहता दुबे)। लगातार बदलते फैशन में कैजुअल वियर परिधानों में नित नए प्रयोग होते रहते हैं, लेकिन जब ऑफिस वियर या फॉर्मल कपड़ों बात आए तो गिने-चुने पैटर्न ही मिलते हैं। ऐसे में फॉर्मल वियरिंग काफी नीरस हो जाती है। इस चीज पर ध्यान देते हुए डिजाइनर्स फॉर्मल वियर पर प्रयोग कर रहे हैं। अब फॉर्मल शट्र्स के पैटर्न व स्टाइल में बदलाव किया जा रहा है।

बदला पैटर्न

फैशन डिजाइनर राखी कपूर के मुताबिक शट्र्स में कॉन्ट्रास्ट पैनल बनाया जा रहा है। इसमें ग्रे, ब्लू या सॉफ्ट ब्लू या पिंक रंग के प्लीट्स बनाए जा रहे हैं जो कि फॉर्मल शर्ट को नया सॉफिस्टीकेटेड लुक देता है। व्हाइट एंड ब्लू पिनस्ट्रिप शर्ट किसी भी फॉर्मल मीटिंग के लिए बेहतरीन साबित हो सकता है। डिजाइनर अमिता के मुताबिक यह स्टाइल ब्लैक ट्राउजर के साथ क्लासी लुक देता है और आत्मविश्वास बढ़ता है। टाइनी डॉटेड शर्ट भी इस समय फैशन में हैं। नेवी ब्लू, बरगंडी, मरून व बॉटल ग्रीन के रिच रंगों के छोटे डॉट वाले शर्ट खूबसूरत लुक देते हैं। इसी तरह से पिंट्रेड फॉर्मल शर्ट आत्मविश्वास बढ़ा सकती हैं। एसेंट्रिक व एब्सट्रैक्ट, लीफ, फ्लोरल, पोलकाडॉट व ब्रिक पिंट्र पैटर्न महिलाओं व पुरुषों दोनों को सूट करते हैं। इन सबके अलावा सॉलिड शर्ट भी इस समय फैशन में हैं।

नॉटेड पैटर्न के जलवे

प्रिंट व रंगों के अलावा एक नए पैटर्न को सराहा जा रहा है, वह है शर्ट में नॉट। नॉटेड शर्ट इस समय सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं। फैशन एक्सपर्ट सोनाली के मुताबिक नॉटेड शर्ट बेहद एलीगेंट लुक देती हैं और इन्हें स्कर्ट व पैंट्स दोनों के साथ कैरी किया जा सकता है।

फैशन डिजाइनर राखी कपूर का कहना है कि फॉर्मल वियर व ऑफिस वियर में ज्यादा विकल्प नहीं होते थे लेकिन अब पैटर्न व प्रिंट में बदवाल करके नए डिजाइंस बनाए जा रहे हैं। मेल व फीमेल दोनों तरह के फॉर्मल फैशन में बदलाव किया जा रहा है ताकि ऑफिस में लोग ज्यादा कॉन्फिडेंट रहकर बेहतर तरीके से काम कर सकें।

वहीं, फैशन एक्सपर्ट सोलानी की राय में, फॉर्मल शर्ट में अब जो बदलाव आ रहे हैं उससे ऑफिस कल्चर बदलेगा। अक्सर लोग ऑफिस वियर से बोर हो जाते थे, लेकिन अब नए पैटर्न आ जाने के बाद लोगों के वारड्रॉब में बदलाव आएगा। स्ट्रिप्स, पोलका डॉट्स, छोटे प्रिंट्स और स्ट्राइप्स बहुत पसंद किए जा रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।