Move to Jagran APP

दल्लुपुरा की झुग्गी से वायु प्रदूषण पर दिल्ली सरकार को नोटिस

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी (आप) के बागी और पूर्व विधायक विनोद कुमार बिन्

By JagranEdited By: Updated: Thu, 31 May 2018 11:14 PM (IST)
Hero Image
दल्लुपुरा की झुग्गी से वायु प्रदूषण पर दिल्ली सरकार को नोटिस

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

आम आदमी पार्टी (आप) के बागी और पूर्व विधायक विनोद कुमार बिन्नी ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) का दरवाजा खटखटाते हुए आरोप लगाया है कि राजधानी दिल्ली की एक झुग्गी बस्ती के लोग वायु प्रदूषित कर रहे हैं। उन्होंने इस संबंध में कार्रवाई की माग की है। इस याचिका पर एनजीटी ने दिल्ली सरकार और अन्य से जवाब मागा है।

एनजीटी के कार्यवाहक अध्यक्ष न्यायमूर्ति जवाद रहीम की अध्यक्षता वाली एक पीठ ने आप सरकार, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण कमेटी, जिला मजिस्ट्रेट (पूर्व) और दल्लुपुरा गांव के स्लम इलाकों में रह रहे लोगों को नोटिस जारी किया। एनजीटी ने उनसे 13 जुलाई तक जवाब देने को कहा है। बिन्नी ने आरोप लगाया कि झुग्गी में रहने वाले कुछ लोग देर रात तार जलाते हैं ताकि उसके अंदर से ताबे को निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि इससे वायु प्रदूषित होती है।

याचिका में कहा गया है कि 23-24 मई की रात में इस कारण ही वहां आग लग गई जिससे संपत्ति को भारी नुकसान हुआ। वहीं, उनके कारण वहां और आस-पास रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।