Move to Jagran APP

दिल्ली में टूटा बिजली की मांग का रिकार्ड

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : गर्मी के तेवर से बिजली विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। गर्मी की वजह से बिजली

By JagranEdited By: Updated: Fri, 01 Jun 2018 08:56 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली में टूटा बिजली की मांग का रिकार्ड

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : गर्मी के तेवर से बिजली विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। गर्मी की वजह से बिजली की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है। जून के पहले ही दिन दिल्ली में बिजली की मांग के सारे रिकार्ड टूट गए। शुक्रवार को दोपहर 3.36 बजे मांग 6651 मेगावाट पहुंच गई जो कि अब तक का सबसे अधिक है। इससे पहले 6 जून, 2017 को बिजली की सबसे अधिक मांग 6526 मेगावाट रही थी। यदि यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में दिल्ली में बिजली की समस्या खड़ी हो सकती है।

पिछले वर्ष दिल्ली सरकार ने 65 सौ मेगावाट का पूर्वानुमान लगाया था, लेकिन मांग उससे ज्यादा पहुंच गई थी। इसलिए इस वर्ष सात हजार मेगावाट का पूर्वानुमान लगाकर बिजली वितरण कंपनियों को इसी के अनुसार तैयारी करने को कहा गया है। लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से मांग में बढ़ोतरी हो रही है, उससे सात हजार मेगावाट का स्तर भी पार होने की संभावना जताई जा रही है।

वहीं बिजली वितरण कंपनियों का कहना है कि उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। बिजली की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लिमिटेड (टीपीडीडीएल) का कहना है कि उसके बिजली वितरण क्षेत्र में शुक्रवार को मांग 1850 मेगावाट पहुंच गई है। 22 सौ मेगावाट तक बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की गई है। इसी तरह से बांबे सबअर्बन इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई (बीएसईएस) का भी दावा है कि बिजली की मांग को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी कदम उठाए गए हैं।

दिल्ली में बिजली की मांग (मेगावाट में)

वर्ष- अधिकतम माग

1 जून, 2018-6651

31 मई, 2018-6417

30 मई, 2018-6442

29 मई, 2018-6221

2017-6127

2016-6342

2015 -5846

2014-5925

2013 -5653

2012-5642

2011-5028

2010 -4720

2009-4408

2008-4034

2002-3097

1991-1435 अन्य महानगरों व कुछ राज्यों में बिजली की अधिकतम मांग मेगावाट में

मुंबई-3800

चेन्नई-1900

कोलकाता-2200

हिमाचल प्रदेश-1500

ओडिशा-4000 समाप्त, संतोष कुमार सिंह

01.06.18

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।