Move to Jagran APP

लुटियंस दिल्ली में स्मार्ट साइकिल से कर सकेंगे सवारी

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : लुटियंस दिल्ली में महंगी कारों की जगह लोग अब स्मार्ट साइकिल की सवा

By JagranEdited By: Updated: Fri, 01 Jun 2018 09:49 PM (IST)
Hero Image
लुटियंस दिल्ली में स्मार्ट साइकिल से कर सकेंगे सवारी

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : लुटियंस दिल्ली में महंगी कारों की जगह लोग अब स्मार्ट साइकिल की सवारी शान से करते नजर आएंगे। एक लाख रुपये तक की कीमत वाली यह साइकिल महज दस रुपये में एक घंटे के लिए किराये पर मिलेगी। इससे न सिर्फ लुटियंस दिल्ली में घूमा जा सकता है, बल्कि अपने निजी काम भी निपटाए जा सकते हैं। वहीं, उपयोग के बाद इसे उसी स्टैंड पर छोड़ने का झंझट भी नहीं होगा, जहां से यह किराये पर ली गई थी, बल्कि उपयोगकर्ता इसे पास के स्टैंड पर जमा करा सकता है।

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू तीन जून को विश्व साइकिल दिवस के मौके पर स्मार्ट साइकिल की विधिवत शुरुआत करेंगे। उपराष्ट्रपति कनॉट प्लेस के चरखा संग्रहालय से इन्हें हरी झंडी दिखाएंगे। एनडीएमसी के चेयरमैन नरेश कुमार ने बताया कि लोगों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने के लिए एनडीएमसी इलाके के प्रमुख स्थानों पर 50 स्मार्ट साइकिल स्टैंड की स्थापना की जाएगी। प्रत्येक स्टैंड में 10-10 स्मार्ट साइकिल होंगी, जिन्हें ऑनलाइन बुक कर सकेंगे। साथ ही किराये का भुगतान सिर्फ कैशलेस तरीके से करना होगा। इसके लिए नेक्सट बाइक के साथ करार किया गया है, जो ये सभी सुविधाएं उपलब्ध कराएगा। एनडीएमसी क्षेत्र से बाहर जाने पर स्वत: जाम हो जाएगी साइकिल

स्मार्ट साइकिल की सुविधा सिर्फ एनडीएमसी क्षेत्र के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। जर्मन तकनीक से बनी साइकिल में जीपीएस तथा ऑटोमैटिक लॉकिंग सिस्टम होगा। अगर कोई भी व्यक्ति इसे एनडीएमसी क्षेत्र की सीमा से बाहर ले जाने का प्रयास करेगा, तो यह स्वत: जाम हो जाएगी। एनडीएमसी क्षेत्र में करीब 110 एवेन्यू रोड हैं, जहां पर इन्हें चलाया जा सकेगा। इस तरह किराये पर मिलेगी साइकिल

स्मार्ट साइकिल लेने के लिए उपयोगकर्ता को एनडीएमसी की वेबसाइट के जरिये 100 रुपये देकर पंजीकरण कराना होगा, जिससे सदस्यता मिलेगी। साथ ही स्मार्ट कार्ड मिलेगा, जिसमें रिचार्ज कराना होगा, जबकि उपयोग के बाद राशि स्वत: इसमें से कट जाएगी। साइकिल लेते समय अपना पहचान पत्र देना होगा। साथ ही इसके लिए मासिक से लेकर त्रैमासिक एवं वार्षिक सदस्यता भी ली जा सकेगी। सदस्यता शुल्क समयावधि शुल्क (रुपये में)

एक वर्ष 1999

तीन माह 599

एक माह 399

एक सप्ताह 199 किराये का विवरण समयावधि सदस्य गैर सदस्य

0-30 मिनट नि:शुल्क 10 रुपये

30-60 मिनट 10 रुपये 15 रुपये

1-2 घटे 15 रुपये 20 रुपये

2-3 घटे 25 रुपये 50 रुपये

3-4 घटे 40 रुपये 75 रुपये

4-6 घटे 50 रुपये 90 रुपये

6-8 घटे 90 रुपये 200 रुपये

8 घटे से ज्यादा 200 रुपये 300 रुपये

इन प्रमुख स्थानों पर स्थापित किए जाएंगे स्टैंड

खन्ना मार्केट, सेंट्रल मार्केट लोधी कॉलोनी, बाराखंबा मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-2 और 4, ए-एफ ब्लॉक पार्किग इनर सर्किल कनॉट प्लेस, संचार भवन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन पार्किग, खान मार्केट पार्किग, सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट पार्किग, मॉ‌र्ड्न स्कूल बाराखंबा, चिल्ड्रन पार्क गेट नंबर-2, लोधी गार्डन गेट नंबर-1 इत्यादि। तीन जून की रैली के लिए करा सकते हैं पंजीकरण

विश्व साइकिल दिवस के मौके पर चरखा संग्रहालय पर होने वाली साइकिल रैली में सामान्य लोग अपनी साइकिल के साथ हिस्सा ले सकते हैं। इसमें उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, विश्व सुंदरी मानुषी छिल्लर भी शामिल होंगी। अभी तक 700 लोग इस रैली के लिए एनडीएमसी की वेबसाइट से पंजीकरण करा चुके हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।