Move to Jagran APP

लोकसभा सचिवालय आवासीय परिसर के तीन फ्लैट में चोरी

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : आरकेपुरम स्थित लोकसभा सचिवालय आवासीय परिसर में चोरी की वारदात सामने आई है।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 01 Jun 2018 11:21 PM (IST)
Hero Image
लोकसभा सचिवालय आवासीय परिसर के तीन फ्लैट में चोरी

जासं, नई दिल्ली : आरकेपुरम स्थित लोकसभा सचिवालय आवासीय परिसर में चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने एक तल पर तीन फ्लैट के ताले तोड़कर कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सुरक्षा गार्डो से पूछताछ कर रही है।

पुलिस के मुताबिक वारदात डॉ. वंदना, राजीव प्रसाद और संजीव भगत के फ्लैट में गुरुवार को हुई। सभी फ्लैट चौथी मंजिल पर हैं। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। फ्लैट से कीमती सामान गायब हैं। पीड़ित में दो कार्यकारी अधिकारी, जबकि एक लोक सभा कार्यालय के असिस्टेट सिक्योरिटी ऑफिसर हैं। आवासीय परिसर के पदाधिकारियों के मुताबिक चोरी से पहले रेकी की गई है, क्योंकि चोरों को पता था कि फ्लैट 401, 402 और 403 में कोई मौजूद नहीं है। वहां सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगा है। इस संबंध में कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों को पत्र लिखा गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। गौरतलब है कि इस आवासीय परिसर का उद्घाटन वर्ष 2015 में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने किया था। इसमें सरकारी अधिकारियों और कर्मियों के 184 फ्लैट हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।