Move to Jagran APP

चिड़ियाघर में झोपड़ियां दिलाएंगी पर्यटकों को गर्मी से राहत

ललित कौशिक, नई दिल्ली चिड़ियाघर प्रशासन ने वन्यजीवों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए जहां प

By JagranEdited By: Updated: Sat, 02 Jun 2018 09:03 PM (IST)
Hero Image
चिड़ियाघर में झोपड़ियां दिलाएंगी पर्यटकों को गर्मी से राहत

ललित कौशिक, नई दिल्ली

चिड़ियाघर प्रशासन ने वन्यजीवों को गर्मी से निजात दिलाने के लिए जहां पुख्ता इंतजाम कर रखे हैं तो वहीं अब यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए झोपड़ियां बनाई गई हैं।

दरअसल, चिड़ियाघर परिसर में कई जगह घास-फूस से झोपड़ियां बनाई गई हैं। कुछ बाड़ों के बाहर घास-फूस की छत बनाई गई है। इसके नीचे खड़े होकर पर्यटक आराम से वन्य जीवों का दीदार कर सकेंगे। चिड़ियाघर के अधिकारी के मुताबिक गर्मी को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। अभी शुरुआती तौर पर कुछ बाड़ों के बाहर ऐसी व्यवस्था की गई है जिनके नीचे खड़े होकर वन्य जीवों को देखने के लिए पर्यटकों को कोई असुविधा महसूस नहीं होगी। धूप भी उनके सिर पर सीधी नहीं पड़ेगी। हालांकि प्रयोगात्मक तौर पर यह कदम उठाया गया है।

अगर यह योजना सफल रही तो दूसरे बाड़ों के बाहर भी ऐसी व्यवस्था की जाएगी। इस पर ज्यादा खर्चा नहीं होता है। उन्होंने बताया कि कुछ वन्य जीवों के बाड़ों में उन्हें भी गर्मी से बचाने के लिए ऐसी ही झोपड़ी बना रखी है। चिड़ियाघर घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों को भी ऐसी झोपड़ी के नीचे बैठकर काफी अच्छा लगेगा। चिड़ियाघर घूमने के लिए जहां से पर्यटक बैटरी वाली गाड़ी लेते हैं और बटर फ्लाई पार्क के सामने सहित दूसरी जगहों पर ऐसी झोपड़ियां बनाई गई हैं जहां पर लोग आराम फरमाते नजर आ जाएंगे। इनके नीचे बैठने पर उन्हें गांव में होने जैसा एहसास होगा।

तेज धूप होने के कारण बेंच और फुटपाथ काफी गर्म हो जाते हैं। इस कारण पर्यटकों को बैठने के लिए जगह नहीं मिलती है, लेकिन घास-फूस से बनी इन झोपड़ियों के नीचे उन्हें बैठने की जगह मिल जाएगी। वन्यजीवों के बाड़ों को ढूंढ़ने के लिए पर्यटकों को ज्यादा परेशानी न हो, उसके लिए कई जगह सूचना बोर्ड भी लगाए गए हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।