डीयू दाखिला : स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए तीन लाख से अधिक आवेदन
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है।
By JagranEdited By: Updated: Sat, 02 Jun 2018 09:18 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या तीन लाख के पार पहुंच गई है। करीब एक लाख अस्सी हजार छात्रों ने फीस जमा कर आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है। डीयू ने पहली बार स्नातक के मेरिट व प्रवेश परीक्षा वाले पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए इस बार 15 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, जिसके तहत छात्र सात जून तक आवेदन कर सकते हैं। डीयू के एक अधिकारी के अनुसार आवेदन करने की समयसीमा खत्म होने में एक सप्ताह से कम का समय बचा हुआ है। आवेदन करने वाले छात्रों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शनिवार शाम तक कुल 306861 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें से सबसे अधिक आवेदन 212282 मेरिट आधारित पाठ्यक्रम के लिए प्राप्त हुए हैं। प्रवेश परीक्षा आधारित पाठ्यक्रमों के लिए करीब 80 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं। सबसे अधिक आवेदन दिल्ली से उसके बाद उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार व राजस्थान से प्राप्त हुए हैं।
-------------------------- पीजी के लिए एक लाख 21 हजार से अधिक आवेदन
डीयू ने परास्नातक (पीजी) पाठ्यक्रमों के लिए 22 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू की थी, जिसके तहत शनिवार तक विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए एक लाख 21 हजार से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है। डीयू के एक अधिकारी के अनुसार पीजी पाठ्यक्रमों के लिए शनिवार शाम तक 56353 छात्रों व 64816 छात्राओं ने आवेदन किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।