जीबी पंत अस्पताल ने इको जांच के लिए दिया सात महीने बाद का समय
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली सरकारनिजी डायग्नोस्टिक लैब व अस्पतालों में मुफ्त जांच व सर्जरी की
By JagranEdited By: Updated: Sat, 02 Jun 2018 10:37 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली :
दिल्ली सरकारनिजी डायग्नोस्टिक लैब व अस्पतालों में मुफ्त जांच व सर्जरी की सुविधा उपलब्ध कराने का दावा करती है। हाल ही में उसने मुफ्त जांच व निजी अस्पतालों में मुफ्त सर्जरी की सुविधा पाने वाले मरीजों का आंकड़ा भी जारी किया था। वहीं दिल्ली सरकार के सुपर स्पेशियलिटी जीबी पंत अस्पताल में एक मरीज को इको जांच के लिए सात महीने बाद का समय दिया है। इस पर ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) कोटे के तहत निजी अस्पतालों में निर्धारित बेड के निगरानी समिति के सदस्य अशोक अग्रवाल ने सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि बदरपुर निवासी शाहजीब (39) हृदय की बीमारी होने के कारण जीबी पंत अस्पताल में इलाज के लिए गई थीं। अस्पताल में डॉक्टर ने उन्हें इको जांच कराने की सलाह दी। इसके बाद अस्पताल ने उन्हें जांच के लिए 9 जनवरी 2019 का समय दे दिया। उन्होंने कहा कि यह दिल्ली सरकार के उस फैसले का उल्लंघन है, जिसमें कहा गया है कि अगर किसी जांच की सुविधा अस्पताल में नहीं है या प्रतीक्षा समय 30 दिन से अधिक हो तो ऐसे मरीज को मुफ्त इलाज के लिए निजी अस्पतालों में रेफर किया जाएगा। फिर भी डॉक्टरों ने मरीज को निजी अस्पताल में रेफर नहीं किया और जांच के लिए लंबी तारीख दे दी। हैरानी की बात है कि एम्स में भी इको जांच के लिए मरीजों को इतनी लंबी तारीख नहीं दी जाती। इस मामले में अस्पताल प्रशासन की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।