बाबरपुर में महिलाओं को दिए गैस सिलेंडर व चूल्हे
केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना की शुरूआत बाबरपुर वार्ड में की गई। इस मौके पर महिलाओं को गैस सिलेंडर और गैस चूल्हा दिया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक नरेश गौड़ पहुंचे थे।
By JagranEdited By: Updated: Sat, 02 Jun 2018 10:38 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : केंद्र सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत बाबरपुर वार्ड में महिलाओं को गैस सिलेंडर व चूल्हे दिए गए। कार्यक्रम में पूर्व विधायक नरेश गौड़ बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर इस योजना की शुरुआत की, जिससे देशभर की महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं पार्षद कुसुम तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि कोई भी महिला लकड़ी के चूल्हे पर खाना नहीं बनाए, क्योंकि धुएं से कई बीमारियां होती हैं। उसी दिशा में यह कदम उठाया गया है। जो गरीब महिलाएं गैस सिलेंडर व चूल्हा नहीं खरीद सकती हैं, उन्हें गैस चूल्हा, सिलेंडर, पाइप, रेगुलेटर नि:शुल्क दिए जा रहे हैं। इस मौके पर भाजपा नेता वीरेंद्र खंडेलवाल, देवेंद्र शर्मा, अशोक राणा, सतीश नागपाल, अनुराग पंडित, कुसुम जैन, सुभाष बंसीवाल, पूनम गुप्ता, उमा शर्मा, रेखा महतो, अलका जैन, मीना जैन, कमलेश वत्स, रोहित जैन, शुभम, कमलेश शर्मा, सुनीता कश्यप, संतोष शर्मा आदि उपस्थित रहे।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।