दिल्ली एयरपोर्ट पर लगाए गए औषधीय गुण वाले पौधे, यात्रियों को भी पसंद आ रही है हरियाली
दिल्ली एयरपोर्ट पर लगाए गए औषधीय गुण वाले पौधे प्रदूषित हवा सोख कर शुद्ध हवा छोड़ते हैं। इसके कारण दिल्ली के वायु प्रदूषण का वहां कोई प्रभाव नहीं है।
By Edited By: Updated: Sun, 03 Jun 2018 05:51 PM (IST)
नई दिल्ली [संतोष शर्मा]। विश्व के सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट में शुमार इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (आइजीआइ) पर यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा तो दी ही जा रही है। वहीं यहां की हरियाली भी लोगों को खूब भा रही है। दरअसल आइजीआइ के टर्मिनलों पर ताजा और स्वच्छ हवा के लिए हजारों की संख्या में देशी-विदेशी पौधे लगाए गए हैं। इससे यात्रियों को शुद्ध हवा मिल रही है।
वायु प्रदूषण का प्रभाव नहींदिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) प्रवक्ता के मुताबिक एयरपोर्ट पर लगाए गए औषधीय गुण वाले पौधे प्रदूषित हवा सोख कर शुद्ध हवा छोड़ते हैं। इसके कारण दिल्ली के वायु प्रदूषण का वहां कोई प्रभाव नहीं है। ज्ञात हो कि आगामी पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस है। इस दिन राजधानी में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें राजधानी में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को लेकर चिंता जताए जाने के साथ इसे दूर करने के प्रयासों पर चिंतन मनन किया जाएगा।
अपनाया गया हरियाली का मॉडल
पर्यावरणविद की मानें तो महानगर में चूंकि जमीन की कमी है। इसलिए वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए घर व परिसर में औषधीय गुण वाले पौधे लगाने के प्रयास भी लाभकारी साबित होंगे। इस दिशा में आइजीआइ एयरपोर्ट पर अपनाया गया हरियाली का मॉडल एक बेहतर अनुभव प्रदान कर रहा है।
ऑक्सीजन प्रदान करते हैं पौधे दरअसल ग्रीन एयरपोर्ट की अवधारणा पर आइजीआइ एयरपोर्ट का निर्माण कराया गया है। इसके तहत एयरपोर्ट के एक बड़े हिस्से पर पौधरोपण के साथ ही टर्मिनल बिल्डिंग के समीप और अंदर कई पौधे लगाए गए हैं। टर्मिनल के बाहर व अंदर के अलावा, लॉन, वहां की सड़कें, सेंट्रल स्पाइन एरिया में पौधरोपण किया गया है। करीब 3.9 मिलियन स्क्वायर फुट क्षेत्र में 35 हजार इनडोर पौधे लगाए गए हैं। डायल के मुताबिक ये पौधे कार्बन डाइआक्साइड को अवशोषित कर ऑक्सीजन प्रदान करते हैं।
हवा की गुणवत्ता में हुआ सुधार
इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के प्रवक्ता ने कहा कि हम प्रतिकूल पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने की दिशा में काम कर रहे हैं। इसके तहत आइजीआइ एयरपोर्ट पर वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए कई तरह के प्रयास किए गए हैं। टर्मिनल के अंदर और बाहर हवा शुद्ध करने वाले हजारों पौधों लगाए गए हैं। इससे एयरपोर्ट पर हवा की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ है। विभिन्न एजेंसियां एयरपोर्ट पर प्रदूषण की स्थिति पर लगातार निगरानी करती रहती है। एयरपोर्ट टर्मिनल पर लगाए गए पौधे
- स्पाइडर प्लांट, गोल्डन पोथोस, विपिंग फिग, स्नैक प्लांट, बंबू प्लांट, फिकस वीरेन, कैसिया फिस्टुला, एल्स्टनिया विद्वानों, एंथोसेफलस कैडम्बा, फिकस लिराटा, पेलटॉपहोरम फेरुगिनियम, डेलोनिक्स रेजीया, जैकराडा मिमोसिफोलिया, मिमुसॉप्स एलेंगी, कोल्विला रेसमोस, पटरोस्पर्मम एसिरिफोलियम, बुटी मोनोस्पर्मा, बोहिनिया ब्लेकाना, ताबेबुआआ और श्लेचेरा त्रिजुगा।यह भी पढ़ें: चिड़ियाघर में झोपड़ियां दिलाएंगी पर्यटकों को गर्मी से राहत, गांव में होने का होगा अहसास
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।