Move to Jagran APP

रिश्वत लेने पर एएसआइ समेत तीन यातायात कर्मी निलंबित

जासं, नई दिल्ली : आइजीआइ एयरपोर्ट क्षेत्र में यातायात नियम तोड़ने पर यातायात पुलिस द्वारा टैक्सी चालक

By JagranEdited By: Updated: Sat, 02 Jun 2018 11:41 PM (IST)
Hero Image
रिश्वत लेने पर एएसआइ समेत तीन यातायात कर्मी निलंबित

जासं, नई दिल्ली : आइजीआइ एयरपोर्ट क्षेत्र में यातायात नियम तोड़ने पर यातायात पुलिस द्वारा टैक्सी चालक से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। यातायात पुलिसकर्मियों ने ओवरस्पीड के नाम पर टैक्सी चालक से 500 रुपये की रिश्वत ली थी। हालांकि, चालक ने इस घटना का वीडियो बना लिया था, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद यातायात पुलिस ने आरोपित एसआइ और दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया।

यातायात पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। आरोप सिद्ध होने पर तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ और सख्त कार्रवाई की जाएगी। पीड़ित एयरपोर्ट क्षेत्र में टैक्सी चलाते हैं। गत 19 मई को एयरपोर्ट के समीप तीन यातायात कर्मियों ने उन्हें रोक लिया। कर्मियों ने उन्हें बताया कि उनकी टैक्सी की गति तय गति से ज्यादा थी, लिहाजा उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा। बिना चालान छोड़ने के लिए यातायात पुलिसकर्मियों ने उनसे 500 रुपये की रिश्वत मांगी। चालक ने रिश्वत पुलिसकर्मियों को दे दी। साथ ही घटना का वीडियो भी बना लिया। बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। चालक के मुताबिक, एयरपोर्ट क्षेत्र में यातायात कर्मी अक्सर टैक्सी चालकों को जबरन रोकते हैं और रिश्वत लेने के बाद छोड़ देते हैं। वहीं, वीडियो में भी पुलिसकर्मी 500 रुपये की रिश्वत लेते दिखाई दे रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।