कला सोपान प्रदर्शनी में दिखे बुंदेलखंड की मिट्टी के रंग
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : प्यारेलाल भवन के आर्टिजन आर्ट गैलरी में लगी कला सोपान प्रदर्शनी म
By JagranEdited By: Updated: Sun, 03 Jun 2018 07:20 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :
प्यारेलाल भवन के आर्टिजन आर्ट गैलरी में लगी कला सोपान प्रदर्शनी में बुंदेलखंड के रंग बिखरे हुए हैं। बात चाहे चटख लाल रंग के पलाश के फूलों की हो या गांव और किसान की। प्रदर्शनी गांव के मिजाज के साथ जीवन दर्शन को भी अपने में समेटे हुए है, जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। कला सोपान गु्रप के संयोजक व फाइन आर्ट विभाग, बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के शिक्षक दिलीप कुमार ने बताया कि प्रदर्शनी में 30 कलाकारों के 80 से ज्यादा पेंटिंग, फोटोग्राफ और कोलॉज शामिल किए गए हैं। इसके पहले यह प्रदर्शनी झांसी व जबलपुर में लग चुकी है। दिल्ली में इसका चौथा संस्करण है। यह सोमवार तक चलेगी। एक अन्य प्रतिभागी जयराम कुटार ने बताया कि प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश व राजस्थान के कलाकार भाग ले रहे हैं। ऐसे में दिल्ली वालों को कृतियों में आंचलिक प्रभाव देखने को मिल रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।