Move to Jagran APP

सफाई से अछूते रहने वाले इलाकों में चला सघन स्वच्छता अभियान

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : नियमित सफाई से अछूते रहने वाले अब बाजारों और इलाकों में स्वच्छता

By JagranEdited By: Updated: Sun, 03 Jun 2018 08:59 PM (IST)
Hero Image
सफाई से अछूते रहने वाले इलाकों में चला सघन स्वच्छता अभियान

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :

नियमित सफाई से अछूते रहने वाले अब बाजारों और इलाकों में स्वच्छता नजर आएगी। उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर आदेश गुप्ता ने इसके लिए विशेष सघन स्वच्छता अभियान शुरू किया। इसके तहत महापौर ने खुद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के सामने डॉ. बालकृष्ण मुंजे चौक से सफाई शुरू करते हुए इस अभियान का शुभारंभ किया। इसके साथ ही डॉ.बालकृष्ण मुंजे की स्थापित प्रतिमा को भी धोकर साफ किया गया।

महापौर गुप्ता ने नई दिल्ली स्टेशन केसामने बने यूरिनल के अपर्याप्त रखरखाव और गंदगी को देखकर इसके देखरेख का कार्य करने वाली निजी कंपनी को चेतावनी दी गई। उन्होंने कहा कि यूरिनल के देखरेख की जिम्मेदारी निजी कंपनी की है। इसलिए उसे इसका ठीक ढंग से रखरखाव करना चाहिए।

महापौर आदेश गुप्ता ने बताया कि इस अभियान के अतंर्गत उन क्षेत्रों की सघनता से सफाई शुरू की गई है, जो नियमित सफाई में अछूते रह जाते हैं। इस कार्य के लिए एक ही क्षेत्र में अधिक सफाई कर्मचारी लगाकर बचे हुए क्षेत्र की सफाई सघनता से की जाएगी। गुप्ता ने रास्ते में जखीरा फ्लाईओवर के नीचे गंदगी को देखकर उसे तुरंत साफ कराने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिए। उन्होंने बताया कि यह सघन सफाई अभियान रविवार के रविवार निरंतर रहेगा। इसमें अधिक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र जैसे रेलवे,मेट्रो स्टेशन, मार्केट व संस्थागत क्षेत्र आदि को सफाई के लिए पहले चुना जाएगा।

महापौर के अलावा राजेंद्र नगर के क्षेत्र के पार्षद परमजीत सिंह राणा ने भी स्वच्छता अभियान चलाया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।