एक्सप्रेस-वे से दिल्ली को कितना फायदा, बताएगा सीपीसीबी
-जून से सितंबर माह तक तीन सालों के आंकड़ों पर रिपोर्ट की जाएगी तैयार -कितना घटा जाम, कित
By JagranEdited By: Updated: Sun, 03 Jun 2018 07:04 PM (IST)
संजीव गुप्ता, नई दिल्ली :
दिल्ली- मेरठ और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे से दिल्ली को कितना फायदा हुआ, इस पर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगा। रिपोर्ट में तीन सालों की तुलना की जाएगी। यह रिपोर्ट दिल्लीवासियों को पर्यावरण संरक्षण की कहानी भी बयां करेगी। दो दिन पहले ही शुरू हुए इन दोनों एक्सप्रेस वे को दिल्ली की आबोहवा के लिए संजीवनी कहा जा रहा है। इन से दिल्ली का गंतव्य नहीं रखने वाले ट्रक दिल्ली में प्रवेश किए बिना पलवल, फरीदाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, लोनी, मेरठ, कुंडली होते हुए बाहर ही बाहर निकल जाएंगे। लेकिन दिल्ली में ट्रकों की संख्या कितनी कम होगी, दिल्ली के जाम में इससे कितनी कमी आएगी, यहां की प्रदूषित हवा में कितना सुधार होगा आदि प्रश्नों का जवाब अभी नहीं मिल रहा है।
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के निर्देश पर सीपीसीबी इन्हीं सब सवालों का प्रामाणिक जवाब तैयार करेगा। इसके मद्देनजर जूलाई से सितंबर के दौरान तीन महीने की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इसमें आंकड़ा होगा कि इन एक्सप्रेस-वे से दिल्ली में कितने ट्रकों का प्रवेश कम हो गया है, इससे दिल्ली में यातायात कितना सुगम हुआ है और दिल्ली के एयर इंडेक्स में प्रदूषक तत्व किस हद तक कम हुए हैं। इसके लिए उन एयर मॉनिट¨रग स्टेशनों के आंकडे़ भी जुटाए जाएंगे जो विभिन्न बॉर्डर के आसपास स्थापित हैं।
इसके बाद इन तीन माह के आंकड़ों की तुलना वर्ष 2016 और 2017 के जून से सितंबर महीने के आंकड़ों संग की जाएगी। इस तुलना के बाद ही इन दोनों एक्सप्रेस वे से हुए फायदे की सही तस्वीर सामने आएगी। ------------
दिल्ली मेरठ और ईस्टर्न पेरीफेरल-वे को लेकर अभी जो तथ्य सामने आ रहे हैं, उन्हें बहुत प्रामाणिक नहीं कहा जा सकता। फिर इनका फायदा भी धीरे धीरे ही स्पष्ट होगा। इसीलिए हम यह रिपोर्ट तैयार करेंगे। अगले सप्ताह इसका काम शुरू हो जाएगा और अक्टूबर या नवंबर माह तक इसे जारी कर दिया जाएगा। -ए. सुधाकर, सदस्य सचिव, सीपीसीबी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।