Move to Jagran APP

ब्लैकमेल करने के लिए दुबई के नंबर से की थी कॉल, दो लोग गिरफ्तार

आरोपी शमशेर दुबई से फरीदाबाद पहुंच गया। यहां उसने अपने दुबई के नंबर से वीडियो परमवीर सिंह को वाट्सएप कर दी।

By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 30 Jun 2018 08:20 AM (IST)
Hero Image
ब्लैकमेल करने के लिए दुबई के नंबर से की थी कॉल, दो लोग गिरफ्तार

फरीदाबाद (जेएनएन)। निजी वीडियो इंटरनेट पर सार्वजनिक करने की धमकी देकर सेंट्रल थाना क्षेत्र में रहने वाले परमवीर सिंह से दो लाख रुपये की वसूली करने की कोशिश कर रहे दो आरोपित क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। इनकी पहचान एनआइटी एसी नगर निवासी रिजवान और कौशांबी यूपी निवासी मोहम्मद शमशेर के रूप में हुई है। परमवीर सिंह यहां डिपार्टमेंटल स्टोर में काम करते हैं।

उन्होंने मोबाइल में अपनी कुछ निजी वीडियो बनाकर मेमोरी कार्ड में सेव की थीं। यह मेमोरी कार्ड निकालकर घर पर रख दिया था। रिजवान कारपेंटर का काम करता है। कुछ समय पहले उसने परमवीर सिंह के घर पर कारपेंटर का काम किया था। तभी उसने परमवीर सिंह का मेमोरी कार्ड चोरी कर लिया था। जब उसने मेमोरी कार्ड मोबाइल में डाला तो उसमें परमवीर सिंह की निजी वीडियो देखीं।

यहीं से उसके दिमाग में परमवीर को ब्लैकमेल कर रुपये वसूलने की खुराफात आई। उसने दुबई में रहकर काम करने वाले रिश्तेदार मोहम्मद शमशेर को फोन पर सारी बात बताई। शमशेर दुबई से फरीदाबाद पहुंच गया। यहां उसने अपने दुबई के नंबर से वीडियो परमवीर सिंह को वाट्सएप कर दी। उसी नंबर से वाट्सएप कॉल कर दो लाख रुपये की मांग की।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।