Move to Jagran APP

नेपाली यात्री से बरामद हुई साढ़े पांच लाख रुपये मूल्य की विदेशी करेंसी

सीआइएसएफ के जवानों ने उसके बैग की जांच की तो अलग-अलग देश के डॉलर और पौंड इत्यादि बरामद हुए। इनका मूल्य भारतीय रुपये में 5.47 लाख है।

By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 03 Jul 2018 12:25 PM (IST)
Hero Image
नेपाली यात्री से बरामद हुई साढ़े पांच लाख रुपये मूल्य की विदेशी करेंसी
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (आइजीआइ) एयरपोर्ट पर नेपाली यात्री के पास से करीब साढ़े पांच लाख रुपये मूल्य की विदेशी करेंसी बरामद हुई है। वह बैंकॉक जाने की जुगत में लगा था। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवानों ने उसे दबोचकर कस्टम के हवाले कर दिया है। एयरपोर्ट अधिकारी के मुताबिक, घटना एक जुलाई की है। महेंद्र श्रेष्ठा नाम का नेपाली नागरिक विदेश यात्र के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था। उसे जेट एयरवेज के विमान से बैंकॉक जाना था। चेकइन के बाद जब वह इमीग्रेशन के लिए पहुंचा तो उसके यात्र दस्तावेज पूरे नहीं मिले। लिहाजा उसकी यात्र निरस्त कर दी गई।

उधर बाद में जब शक के आधार पर सीआइएसएफ के जवानों ने उसके बैग की जांच की तो अलग-अलग देश के डॉलर और पौंड इत्यादि बरामद हुए। इनका मूल्य भारतीय रुपये में 5.47 लाख है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।