Move to Jagran APP

दिल्ली में खुलेंगी 94 पॉली क्लीनिक

कैबिनेट के फैसले - शास्त्री पार्क और सीलमपुर में फ्लाईओवर का होगा निर्माण - डोर-स्टेप-

By JagranEdited By: Updated: Tue, 03 Jul 2018 09:23 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली में खुलेंगी 94 पॉली क्लीनिक

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने मंगलवार को चार बड़ी योजनाओं को अपनी मंजूरी दी है। इसमें 94 पॉली क्लीनिक, डोर-स्टेप-डिलीवरी सेवा और शास्त्री पार्क व सीलमपुर में फ्लाईओवर के निर्माण की परियोजनाएं शामिल हैं। दिल्ली में प्रदूषण को लेकर तकनीकी तौर पर अध्ययन कराए जाने की योजना को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है।

डिस्पेंसरियों की होगी रिमॉडलिंग

कैबिनेट की बैठक में 94 नई पॉली क्लीनिक खोले जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक के बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि राजधानी के विभिन्न हिस्सों में स्थित पुरानी डिस्पेंसरियों की रिमॉडलिंग करके उन्हें नई पॉली क्लीनिक में बदला जाएगा। इसके अलावा पहले से चल रही 24 पॉली क्लीनिक व मोहल्ला क्लीनिक में उपयुक्त स्टाफ की नियुक्ति की जाएगी। उनमें आवश्यक संसाधन मुहैया कराए जाएंगे। इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्टाफ की नियुक्ति और आवश्यक संसाधनों के बारे में पूरी रिपोर्ट तैयार करें। इस रिपोर्ट को कैबिनेट में अगली बैठक में प्रस्तुत किया जाएगा। डोर-स्टेप-डिलीवरी सेवा अगस्त से

डोर-स्टेप-डिलीवरी यानी लोगों को घर पर ही सरकार से संबंधित विभिन्न प्रकार की सेवाएं उपलब्ध कराने की योजना के टेंडर को अवार्ड कर दिया गया है। इस योजना को भी कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दी है। एक निजी कंपनी को अगले तीन साल के लिए यह जिम्मेदारी दी गई है। कंपनी अगस्त से दिल्ली के लोगों को सेवाएं देनी शुरू कर देगी। पहले डोर-स्टेप-डिलीवरी में 40 सेवाएं थीं लेकिन अब इसमें 30 और सेवाएं जोड़ दी गई हैं। अगस्त तक ये सेवाएं बढ़कर 100 हो जाएंगी। यहा बता दें कि पहले एलजी ने इस योजना को मंजूरी देने से इन्कार कर दिया था लेकिन बाद में कुछ शर्तो के साथ मंजूरी दे दी थी। प्रदूषण का वैज्ञानिक तरीके से होगा अध्ययन

कैबिनेट ने दिल्ली में प्रदूषण के वैज्ञानिक तरीके से अध्ययन कराए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के प्रदूषण को लेकर पहले इस तरह का अध्ययन नहीं हुआ है। पहले आइआइटी ने 15 दिन का ही अध्ययन किया था जबकि अब पूरे साल अध्ययन होगा। अलग-अलग मौसम में प्रदूषण किन कारणों से बढ़ता है, इसके बारे में पता लगाकर इसका समाधान ढूंढा जाएगा। यह कार्य वाशिगटन के विशेषज्ञ और दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति मिलकर करेंगे। एक साल में ये इसकी रिपोर्ट देंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।