नगर निगम दफ्तर सहित 11 का चालान, 81 को नोटिस
डेंगू, मलेरिया एवं चिकुनगुनिया की बीमारियों के जिम्मेदार मच्छरों के अनुकुल माहौल देने वालों के खिलाफ पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने सख्ती का रूख अख्तियार कर लिया है। सख्ती का ही नतीजा है कि निगम ने अपनी बि¨ल्डग का चालान करने से भी गुरेज नहीं किया है।
By JagranEdited By: Updated: Tue, 03 Jul 2018 10:59 PM (IST)
सुधीर कुमार, पूर्वी दिल्ली
डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के अनुकूल माहौल पाए जाने और लार्वा मिलने पर नगर निगम ने कड़ा रुख अख्तियार करना शुरू कर दिया है। यहां तक कि निगम ने अपनी बि¨ल्डग का भी चालान कर दिया। स्कूल, थाना, मेट्रो स्टेशन सहित कुल 11 जगहों पर चालान किया गया। साथ ही 81 को नोटिस दिया गया। निगम का कहना है कि जागरूकता फैलाने के बावजूद बरती जा रही लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डेंगू और मच्छरजनित अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए निगम के जन स्वास्थ्य विभाग ने निरीक्षण कार्य में और तेजी कर दी है। एक तरह जहां घर-घर की जांच की जा रही है, वहीं सरकारी से लेकर निजी संस्थानों तक की भी जांच की जा रही है। इसके तहत निगम दफ्तर, अन्य सरकारी दफ्तर, अस्पताल, शिक्षण संस्थानों, डीटीसी डिपो, रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन, थाने, डिस्पेंसरी, बीएसईएस के दफ्तरों आदि का निरीक्षण किया गया। एक हजार से ज्यादा संस्थानों के निरीक्षण किए गए हैं। बढ़ता गया दस्ता और धड़ाधड़ चालान
नगर निगम शाहदरा उत्तरी जोन के जनस्वास्थ्य विभाग ने अपने जोनल कार्यालय का भी चालान किया। यहां पानी की टंकी खुली पाई गई थी। इससे पहले भी जोनल कार्यालय का चालान किया गया था, लेकिन भवन की देखरेख के जिम्मेदार अभियंताओं की लापरवाही कम नहीं हुई। इसके अलावा निगम दस्ते ने कई अन्य महत्वपूर्ण भवनों के भी चालान किए। जनस्वास्थ्य विभाग द्वारा मच्छर जनित परिस्थितियां पाए जाने पर शाहदरा दक्षिणी जोन में 169 स्थानों की जांच की गई। नौ स्थानों पर मच्छरों की उत्पत्ति पाई गई। इस पर चालान काटे गए। इसके अलावा 16 संस्थानों को नोटिस भेजे गए हैं। वहीं शाहदरा उत्तरी क्षेत्र में कुल 331 स्थानों की जांच की गई, जिनमें 28 स्थानों पर मच्छरों की उत्पत्ति पाई गई। यहां दो चालान काटे गए हैं और 65 को नोटिस भेजे गए। हर विभाग से मिलेगा सहयोग, तभी सफलता मिलेगी
अतिरिक्त स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सोमशेखर ने बताया कि पूर्वी दिल्ली की जनता के स्वास्थ्य के मद्देनजर परिस्थितियां बनाना केवल नगर निगम का काम नहीं है, बल्कि अन्य विभागों के साथ-साथ आम लोगों का भी दायित्व है। अंतरविभागीय सहयोग से ही बेहतर माहौल तैयार किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी विभागों का सहयोग अपेक्षित है। पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा निरंतर ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं कि बरसात से पहले ही ऐसी तैयारियां कर ली जाए, जिससे डेंगू व चिकनगुनिया जैसी बीमारियों की रोकथाम की जा सके। -----------------
इनके काटे गए चालान - नगर निगम शाहदरा उत्तरी जोन कार्यालय - लवली पब्लिक स्कूल, योजना विहार - बीएसईएस ऑफिस, दल्लूपुरा - साथी एनजीओ, पुलिस थाना कल्याणपुरी - एसडीएम ऑफिस कैंटीन,गीता कॉलोनी - बीएसईएस ऑफिस, रेयान इंटरनेशनल स्कूल, मयूर विहार फेज-तीन के पास - डीटीसी बस डिपो, गाजीपुर - डीडीए ऑफिस, मधु विहार - दिल्ली जलबोर्ड कार्यालय, मधु विहार - जाफराबाद निर्माणाधीन मेट्रो स्टेशन - पंजाब नेशनल बैंक, आइपी एक्सटेंशन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।