दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश, दिनभर होती रहेगी हल्की बूंदाबांदी
इससे पहले मंगलवार को तेज धूप के साथ-साथ उमस ने भी दिल्लीवासियों को परेशान किया। बारिश न होने के कारण दिनभर लोग पसीने की समस्या से परेशान दिखे।
By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 04 Jul 2018 08:13 AM (IST)
नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह से बादल छाए हुए हैं और कई जगह बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार दिनभर हल्की बारिश होती रहेगी। इससे पहले मंगलवार को तेज धूप के साथ-साथ उमस ने भी दिल्लीवासियों को परेशान किया। बारिश न होने के कारण दिनभर लोग पसीने की समस्या से परेशान दिखे। मंगलवार को सुबह भी खासी गर्मी महसूस की गई। सुबह से ही लोग उमस से परेशान रहे। धूप निकलने और दिन चढ़ने के साथ-साथ परेशानी बढ़ती गई।
मौसम विभाग ने मंगलवार को औसत अधिकतम तापमान सामान्य स्तर पर 36.7 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री कम 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। नमी का स्तर अधिकतम 100 और न्यूनतम 57 फीसद रिकॉर्ड किया गया। शाम साढ़े पांच बजे तक पिछले 24 घंटे में बारिश 25 मिलीमीटर दर्ज की गई।मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून के दौरान इस तरह का उतार-चढ़ाव बना ही रहता है। जरूरी नहीं कि रोज बारिश हो जाए। कई बार कई-कई दिन तक बारिश नहीं होती। ऐसे में उमस ज्यादा हो जाती है। हालांकि बुधवार को सामान्यतया बादल छाए हुए हैं। हल्की वर्षा भी हो रही है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 और 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।