टैंकर माफिया नोएडा-गुरुग्राम तक बेच रहे पानी, परेशान स्थानीय लोगों ने की कार्रवाई की मांग
ग्रामीण इस बात से खासे चिंतित हैं यदि माफिया पर जल्दी ही नियंत्रण नहीं किया गया, तो भूजल स्तर काफी नीचे चला जाएगा और उनके लिए खेती करना मुश्किल हो जाएगा।
By Amit MishraEdited By: Updated: Thu, 05 Jul 2018 06:10 AM (IST)
फरीदाबाद [सुभाष डागर]। जिले में जहां विभिन्न क्षेत्रों के लोग पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं, आए दिन शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं गांव साहूपुरा में जल माफिया 24 घंटे पानी का दोहन कर व्यापार कर रहे हैं। माफिया पानी को बड़े टैंकरों में भर कर नोएडा व गुरुग्राम तक बेच रहे हैं। अपने सामने पानी का व्यापार होते देख स्थानीय ग्रामीण हैरान-परेशान हैं और प्रशासन से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, उन्हें अपने गांव के गिरते भूजल स्तर की चिंता सता रही है।
दी जाती है धमकी दरअसल जिन लोगों ने गांव में कुछ अवैध बोरवेल लगाए हैं, वो बाहर के हैं। इन्होंने गांव में प्लाट खरीद लिए और वहां बोरवेल स्थापित कर लिए। ग्रामीण किसी भी तरह का विरोध न कर पाएं, उन्हें डराने के लिए अपने साथ बंदूकधारी भी रखे हुए हैं। यदि कोई ग्रामीण जल दोहन को लेकर आवाज उठाता है, तो उसे धमकियां दी जाती हैं।
प्रशासन ने नहीं की कार्रवाई ग्रामीण इस बात से खासे चिंतित हैं यदि माफिया पर जल्दी ही नियंत्रण नहीं किया गया, तो यहां पर भूजल स्तर काफी नीचे चला जाएगा और उनके लिए खेती करना मुश्किल हो जाएगा। वैसे मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों अवैध बोरवेल चलाने वालों पर शिकंजा कसने और कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए थे, पर बेखौफ चलते बोरवेल और टैंकरों में भरते पानी से स्पष्ट है कि जल माफिया को न तो किसी कार्रवाई का डर है और न ही अभी तक यहां कुछ कार्रवाई करने की जहमत प्रशासन ने उठाई है।
ग्रामीणों ने दी चेतावनी
गांव साहूपुरा के ग्रामीणों ने अवैध रूप से किए जा रहे जल दोहन को लेकर मंगलवार को पंचायत भवन में एसडीएम राजेश कुमार से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीण सतपाल नंबरदार, सतवीर, राजपाल, सुखवीर रावत, धर्मवीर ने कहा कि जल माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई, तो फिर ग्रामीण रविवार को बाईपास पर जाम लगा कर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।जल्द होगी कार्रवाई
पूरे मामले पर एसडीएम बल्लभगढ़ राजेश कुमार का कहना है कि ग्रामीण हमसे मिले थे। कार्रवाई करने के लिए उपायुक्त को पुलिस बल उपलब्ध कराने के लिए पत्र लिखा है। जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें: उद्यमियों की ही होगी प्लास्टिक कचरा निस्तारण की जिम्मेदारी, जारी हो सकते हैं आदेश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।