Move to Jagran APP

घटना वाली रात ही खरीदे गए थे चार स्टूल

सामूहिक खुदकशी मामला -सैनी फर्नीचर के कर्मचारी सुनील ने पूछताछ में की पुष्टि -भुवनेश व

By JagranEdited By: Updated: Wed, 04 Jul 2018 08:11 PM (IST)
Hero Image
घटना वाली रात ही खरीदे गए थे चार स्टूल

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली

सामूहिक खुदकशी मामले में बुधवार को क्राइम ब्रांच को दो ऐसे बड़े सुबूत मिले जिससे तस्वीर और साफ हो गई कि सभी 11 सदस्यों ने अंधविश्वास में आकर जान गंवाईं। ललित के निर्देश का सभी ने अनुकरण किया था। देर रात ललित की पत्नी टीना व 12 साल का बेटा शिवम बाजार से प्लास्टिक के 4 स्टूल खरीदकर लाए थे। चारों की तस्वीरें गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं।

संयुक्त आयुक्त क्राइम ब्रांच आलोक कुमार ने इसकी पुष्टि की है। बुधवार को भी क्राइम ब्रांच की टीम ने सुबह से देर रात तक ललित के घर के पड़ोस व आसपास में रहने वाली कई महिलाओं व पुरुषों से मरने वाले सभी 11 लोगों के स्वभाव के बारे में विस्तृत पूछताछ की। वे कैसे थे, किस तरह की हरकतें थीं आदि। पूछताछ में उनके अंधविश्वासी होने की जानकारी नहीं मिली। पड़ोसियों का कहना है कि घर सेबाहर निकलने पर सभी सामान्य दिखते थे।

बुधवार को क्राइम ब्रांच की टीम जब बुराड़ी के संत नगर की गली नंबर 2 में जाकर जांच की तो 4 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए पाए गए। एक कैमरा मंदिर के पास, एक ललित के मकान के सामने, एक उसकी दुकान के सामने व एक गली के अंतिम छोर पर मिला। चारों कैमरे की फुटेज की जांच करने पर क्राइम ब्रांच को सनसनीखेज जानकारी मिली। ललित की दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में पाया गया कि 30 जून की रात 10.20 से 10.40 के दौरान भुवनेश व ललित ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर रस्सी व तार लेकर भूतल से पहली मंजिल पर स्थित घर गए थे।

गली के अंतिम छोर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में पाया गया है कि ललित की पत्नी टीना व 12 साल का बेटा शिवम प्लास्टिक के चार स्टूल खरीदकर घर जा रहे हैं। दुकान के कर्मचारी सुनील से पूछताछ करने पर उसने चार स्टूल खरीदने की पुष्टि कर दी। इससे साबित हो रहा है कि फंदे पर लटकने की योजना सभी ने सामूहिक रूप से पहले ही बना ली थी।

क्राइम ब्रांच का कहना है कि इन्हीं चार स्टूल व घर में पहले से मौजूद एक अन्य स्टूलों पर चढ़कर ही 9 लोग फंदे से लटके थे। किसी स्टूल का एक व्यक्ति तो किसी का दो लोगों ने मिलकर इस्तेमाल किया हो।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।