नशा करने से रोका तो बुजुर्ग मां को जमीन पर पटककर मार डाला
मंडावली इलाके में एक बेटे ने अपनी 70 साल की बुजुर्ग मां को जमीन पर पटककर जान से मार डाला। मां का कसूर इतना ही था कि नशे में घर पहुंचने पर उन्होंने बेटे को टोक दिया था। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने पहले बरगलाने की कोशिश की और बताया कि उनकी मौत बीमारी से हुई है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भेद खुल गया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपित मोहित (23) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक वह नशे का आदि है। इसे लेकर मां रेनू देवी से हमेशा झगड़ा करता रहता था। पता चला है कि मोहित के पिता विनोद वशिष्ठ की 11 जून को बीमारी से मौत हो गई थी।
By JagranEdited By: Updated: Wed, 04 Jul 2018 08:51 PM (IST)
फोटो फाइल नंबर : 4 ईएनडी 202 रिश्ते का खून
- बीमारी को बताया मौत का कारण, पोस्टमार्टम से सामने आ गई असली वजह - पुलिस ने बड़े बेटे को किया गिरफ्तार, तीन हफ्ते पहले पिता की हो गई थी बीमारी से मौत जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : मंडावली इलाके में बेटे ने नशा करने से रोकने पर अपनी 70 साल की बुजुर्ग मां को जमीन पर पटककर मार डाला। पूछताछ में आरोपित ने पुलिस को बताया था कि मां की मौत बीमारी से हुई है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भेद खुल गया। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर आरोपित मोहित (23) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक वह नशे का आदी है। इस कारण मां रेनू देवी से हमेशा झगड़ा करता रहता था। पता चला है कि मोहित के पिता विनोद वशिष्ठ की मौत इसी साल 11 जून को बीमारी से हो गई थी।
पुलिस उपायुक्त पंकज कुमार ¨सह ने बताया कि गत रविवार सुबह पुलिस को एक शख्स ने फोन कर बताया कि पांडव नगर सी ब्लॉक स्थित एक घर में महिला का शव पड़ा है। फोन करने वाले ने कहा कि उसने शराब पी है और उसका नाम गुप्त रखा जाए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। शव के माथे और घुटने पर चोट और खरोंच के निशान थे। पुलिस ने रेनू के दोनों बेटे मोहित और रोहित से पूछताछ की। रोहित ने बताया कि शनिवार रात वह दोस्त के घर पर था। वहीं मोहित ने बताया कि वह घर पहुंचा था लेकिन थोड़ी ही देर बाद निकल गया था। मोहित ने बताया कि पिता की मौत के बाद मां अवसाद में थीं। वह बीमार रहती थीं। इसी वजह से मौत हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मंगलवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि उनकी हत्या की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, उनका सिर जमीन पर पटका गया था। इस पर पुलिस ने मोहित से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और गुनाह कबूल कर लिया। मोहित ने बताया कि शनिवार रात वह नशे में घर पहुंचा था। मां ने फिर टोका तो उसे गुस्सा आ गया। उसने मां का सिर जमीन पर दो-तीन बार पटक दिया। इसकी वजह से उनकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, मोहित वेटर का काम करता है। बारहवीं के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी और नशे का आदी हो गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।