बुराड़ी फांसीकांड: कमरे में बिस्तर के नीचे मिला एक और रजिस्टर, ललित है अहम किरदार
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक परिजनों व रिश्तेदरों से पूछताछ के बाद यह पता चला है कि ललित के जीवन पर उनके पिता भोपाल दास का गहरा प्रभाव था।
By Amit MishraEdited By: Updated: Thu, 05 Jul 2018 06:56 AM (IST)
नई दिल्ली [जेएनएन]। क्राइम ब्रांच की टीम को एक और रजिस्टर मिला है। बुधवार को यह रजिस्टर मकान की नए सिरे से तलाशी लेने के दौरान कमरे में बिस्तर के नीचे से मिला। इसके अलावा पुलिस को कई डायरियां भी मिली हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार जो रजिस्टर मिला है, उसमें वर्ष 2007 से धर्म, अध्यात्म, पूजा-पाठ, ईश्वर भक्ति, परमात्मा आदि की वही बातें लिखी हैं, जो पहले मिले तीन अन्य रजिस्टरों में लिखी थीं। इस चौथे रजिस्टर की लिखावट की भी अन्य रजिस्टरों से मेल खा रही है।
ललित के जीवन पर पिता का गहरा प्रभावपुलिस अधिकारियों के मुताबिक परिजनों व रिश्तेदरों से पूछताछ के बाद यह पता चला है कि ललित के जीवन पर उनके पिता भोपाल दास का गहरा प्रभाव था। भोपाल दास की वर्ष 2017 में ही मौत हो गई थी। लेकिन, पिता का इतना प्रभाव ललित पर था कि वह हमेशा उन्हें अपने साथ मानते थे।
पिता की मौत के बाद रजिस्टर लिखना शुरू कर दियाललित ने पिता की मौत के बाद से ही रजिस्टर लिखना शुरू कर दिया था। परिजनों के मुताबिक ललित को उनके पिता भी बेहद प्यार करते थे और वह सबसे छोटे बेटे होने के कारण परिवार के लाडले सदस्य थे। उनके दोनों भाई दिनेश व भुवनेश भी उन्हें बेहद मानते थे और उनकी बातों को कभी नजरअंदाज नहीं करते थे।
रजिस्टर लिखना एक सामान्य बात थी
हालांकि पारिवारिक सूत्रों का कहना है कि सालों पूर्व ललित की आवाज चली गई थी। ऐसे में वह बोल नहीं पाते थे। जिसके कारण वह अपनी बातों को कागजों आदि पर लिखकर परिवार के सदस्यों के साथ साझा किया करते थे। जिसके चलते ही उन्हें रजिस्टर लिखने की आदत पड़ी थी। ऐसे में परिवार के लोगों के लिए रजिस्टर लिखना एक सामान्य बात थी। बहरहाल, पुलिस चौथे रजिस्टर की जांच कर रही है। यह भी पढ़ें: बुराड़ी फांसीकांड: सामने आई सनसनीखेज जानकरी, पुलिस को मिले पक्के सबूत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।