Move to Jagran APP

दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बारिश, पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

गुरुवार सुबह तेज धूप और उमस ने दिल्ली के लोगों को परेशान किया, लेकिन दोपहर करीब 3 बजे तक मौसम सुहाना हो गया।

By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 05 Jul 2018 04:52 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली-NCR के कई इलाकों में बारिश, पूर्वोत्तर के सभी राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार शाम को अचानक मौसम ने ली। दोपहर बाद से आसमान में छाए बादल दिल्ली-एनसीआर के कई इलाके में बरसे, जिससे मौसम सुहाना हो गया। वहीं, मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है।

जानकारी के मुताबिक,  दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में झमाझम बारिश हुई। बता दें कि दिल्ली के साथ एनसीआर में भी मानसून ने दस्तक दे दी है। गुरुवार को दिल्ली एनसीआर में पहले धूलभरी आंधी चली फिर हल्की बारिश से अचानक मौसम बदल गया।

इससे पहले गुरुवार सुबह तेज धूप और उमस ने दिल्ली के लोगों को परेशान किया, लेकिन दोपहर करीब 3 बजे तक मौसम सुहाना हो गया और हल्की बारिश से तापमान में भी गिरावट आई। इस दौरान बादल भी छाए रहे।

 

वहीं, मौसम विभाग ने अगले कुछ समय में भारी बारिश की चेतावनी देते हुए हाई अलर्ट जारी कर दिया है। इससे पहले बुधवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी हुई थी। 

मौसम विभाग के मुताबिक, गोवा और कोंकण क्षेत्र सहित गुजरात, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, उड़ीसा और पूर्वोत्तर के सभी राज्यों के कुछ इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन इलाकों में 6 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।