रेलवे में नहीं चलेगी मनमानी, आरपीएफ के साथ तैनात होगी ये फोर्स
महाप्रबंधकों को आवश्यकतानुसार होम गार्ड व अन्य सरकारी एजेंसियों को तैनात करने का अधिकार दिया है। जल्द स्टेशनों व ट्रेनों में होम गार्ड तैनात होंगे।
By Amit SinghEdited By: Updated: Sat, 28 Jul 2018 08:09 AM (IST)
नई दिल्ली (संतोष कुमार सिंह)। रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में अब मनमानी नहीं चलेगी। असामाजिक तत्वों की मनमानी रोकने और यात्रियों को बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए भारतीय रेलवे अब होमगार्ड के जवानों को भी तैनात करेगी। यह निर्णय रेलवे की सुरक्षा संभाल रही मौजूदा रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में जवानों की कमी को देखते हुए लिया गया है। इसके लिए रेलवे बोर्ड ने निर्देश जारी कर दिया है।
सभी महाप्रबंधकों को आवश्यकतानुसार होम गार्ड व अन्य सरकारी एजेंसियों को तैनात करने का अधिकार दिया गया है। उम्मीद है कि जल्द ही रेलवे स्टेशनों व ट्रेनों में होम गार्ड के जवान यात्रियों की सुरक्षा में तैनात नजर आएंगे। इसके बाद रेल सफर सुरक्षित बनाने की जिम्मेदारी रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), राजकीय पुलिस बल (जीआरपी) के साथ-साथ होम गार्ड के कंधों पर भी होगी।अधिकारियों के अनुसार लगातार ट्रेनों और यात्रियों की संख्या बढ़ रही है। रेलवे नेटवर्क का भी विस्तार हो रहा है। उस अनुपात में आरपीएफ जवानों की नियुक्ति नहीं हो रही है। इससे यात्रियों और रेलवे संपत्ति की सुरक्षा बड़ी चुनौती बन गई है। यात्रियों की शिकायत रहती है कि उनकी सुरक्षा के लिए कोई जवान नहीं था। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अभी फोर्स की कमी होने के कारण सभी ट्रेनों में आरपीएफ के जवानों की तैनाती संभव नहीं है। इसे ध्यान में रखकर ट्रेनों व रेल परिसरों में होम गार्ड तैनात करने का प्रस्ताव था, जिसे अब मंजूरी दे दी गई है। इससे न सिर्फ रेलवे परिसरों, रेल पटरियों व ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ेगी, बल्कि भीड़ प्रबंधन में भी मदद मिलेगी। दशहरा, दीपावली व छठ पूजा के दौरान पूर्व दिशा की ओर जाने वाली ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ती है। होम गार्ड की तैनाती से स्टेशनों व ट्रेनों में भीड़ को संभालने में मदद मिलेगी।
रेल मंत्री ने ट्रैक रखरखाव मशीन का किया उद्घाटन
पटरियों के रखरखाव और नई रेल लाइन बिछाने के लिए रेल प्रशासन आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर रहा है। इसी कड़ी में रेलवे के अनुरक्षण बेड़े में उच्च दक्षता वाली तीन मशीनों को शामिल किया गया है। इसका उद्घाटन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम में किया। गोयल ने बताया कि 18 लाख रुपये की लागत से ऐसे कोच भी तैयार किए गए हैं, जिनसे ट्रैक मशीन के कर्मचारियों के अस्थायी आवास की आवश्यकता को भी पूरा किया जा सकता है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।