Move to Jagran APP

भूख से बेटियों की मौत पर घिरी सरकार, विपक्ष हमलावर

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के मंडावली में तीन बच्चियों की भूख से हुई मौत को लेकर दिल्ली

By JagranEdited By: Updated: Fri, 27 Jul 2018 07:09 PM (IST)
Hero Image
भूख से बेटियों की मौत पर घिरी सरकार, विपक्ष हमलावर

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के मंडावली में तीन बच्चियों की भूख से हुई मौत को लेकर दिल्ली सरकार कठघरे में है। विपक्ष उसे इन मौतों के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए लगातार हमला बोल रहा है। कांग्रेस जहां शुक्रवार से कैंडल मार्च निकालकर रोष जता रही है, वहीं भाजपा भी सड़क पर उतरने का एलान कर दिया है। शनिवार को भाजपा नेता जंतर-मंतर पर उपवास रखेंगे।

विपक्ष दिल्ली सरकार पर संवेदनहीन होने का भी आरोप लगा रहा है। उसका कहना है कि सरकार इन मौतों की जिम्मेदारी लेने के बजाय अपना पल्ला झाड़ने में लगी हुई है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया यह बयान दे रहे हैं कि दो दिन पहले ही यह परिवार यहां आया है, जबकि पिछले काफी समय से यह परिवार यहां रह रहा है। यदि राशन कार्ड बनाने और राशन देने में भ्रष्टाचार नहीं होता तो इस तरह की दुखद घटना नहीं होती। इसलिए सरकार अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकती है।

भाजपा व कांग्रेस का कहना है कि गरीबों की समस्याएं हल करने, उन्हें राशन उपलब्ध कराने, गरीबों को दस रुपये में भरपेट भोजन उपलब्ध कराने, बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा करके सत्ता में आई थी जो पूरे नहीं हुए। दिल्ली की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। मुख्यमंत्री व उनके मंत्रियों का ध्यान सिर्फ विवाद पैदा करने पर है। इसलिए इस सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

विपक्ष इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी मांग कर रहा है। इसके साथ ही पूरी दिल्ली में सर्वे कराकर गरीबों को भोजन उपलब्ध कराने की भी मांग हो रही है। इन मुद्दों को लेकर भाजपा व कांग्रेस सड़क आंदोलन के रास्ते पर है। इससे आने वाले दिनों में दिल्ली सरकार की मुश्किल बढ़ेगी।

::::::::::::::

भाजपा इस दुखद घटना पर केवल राजनीतिक विरोध नहीं करना चाहती है। हम चाहते हैं कि दिल्ली सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता दिखाए और वह पूरी दिल्ली में सर्वे कर यह सुनिश्चित करे कि भूख से मृत्यु जैसे मामलों की पुनरावृत्ति न हो।

- मनोज तिवारी, अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश भाजपा ::::::::::

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सरकारी खजाने से अपने लिए 20 लाख की लग्जरी कार खरीद रहे हैं। वहीं उनके विधानसभा क्षेत्र में और वह भी, उनके स्थानीय कार्यालय के नजदीक तीन बेटियों की भूख के कारण मृत्यु हो जाती है। इससे कई गंभीर प्रश्न उठते हैं।

-अजय माकन, अध्यक्ष दिल्ली प्रदेश कांग्रेस

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।