नेपाली युवतियों को एयरपोर्ट ले जाने वाला चालक धरा
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : कुवैत में नौकरी लगवाने के नाम पर दिल्ली लाई गई नेपाल की युवतियों क
By JagranEdited By: Updated: Fri, 27 Jul 2018 09:27 PM (IST)
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : कुवैत में नौकरी लगवाने के नाम पर दिल्ली लाई गई नेपाल की युवतियों को एयरपोर्ट तक लाने, ले जाने वाले चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मुख्य आरोपित की कार को भी पुलिस ने सीज कर दिया है। मुख्य आरोपित की तलाश में पुलिस की दस टीमें पूर्वी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में लगातार छापेमारी कर रही हैं। मामले में दिल्ली पुलिस ने नेपाल दूतावास से भी सहयोग मांगा है।
कुवैत में नौकरी दिलाने के नाम पर नेपाल से दिल्ली लाई गई 16 युवतियों को दिल्ली महिला आयोग और वसंत विहार थाना पुलिस ने मुनीरका के एक मकान से छुड़ाया था। युवतियों को करीब 22 दिनों तक एक मकान में रखा गया था। कुछ युवतियों को एयरपोर्ट से विदेश भी भेजा गया था। युवतियों को दिल्ली एयरपोर्ट से मकान तक और फिर विदेश भेजे जाने के लिए कुछ युवतियों को मकान से एयरपोर्ट तक ले जाने वाले चालक नौशाद को वसंत विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस ने मुख्य आरोपित की कार को भी मुनीरका से बरामद करके जब्त कर लिया है। मुख्य आरोपित की तलाश में थाना पुलिस के साथ स्पेशल स्टॉफ की करीब दस टीमें लगी हुई हैं। इनमें से कुछ टीमें दिल्ली और आसपास छापेमारी कर रही हैं, जबकि कुछ पूर्वी उत्तर प्रदेश में छापेमारी कर रही हैं। इसके अलावा एक टीम को नेपाल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। टीम को नेपाल भेजने के साथ वहां आरोपित की तलाश और पहचान के लिए दिल्ली पुलिस ने नेपाल दूतावास से भी मदद मांगी है। डीसीपी देवेंद्र आर्य ने बताया कि जहां भी आरोपित के छुपे होने की आशंका है और जहां से भी सूचना मिल रही है, वहां उसकी तलाश की जा रही है। स्थानीय थाना पुलिस के साथ स्पेशल स्टॉफ की दस टीमों को लगाया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।