Move to Jagran APP

जानिये- दिल्ली में कब से नर्सरी एडमिशन के लिए कर सकेंगे आवेदन

हाई कोर्ट के आदेश के बाद निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी व पहली कक्षा के लिए ईडब्ल्यूएस कोटे से आरक्षित 25 फीसद सीटों में से तीन फीसद सीटें दिव्यांगों के लिए रिजर्व की गई हैं।

By JP YadavEdited By: Updated: Sat, 28 Jul 2018 08:00 AM (IST)
Hero Image
जानिये- दिल्ली में कब से नर्सरी एडमिशन के लिए कर सकेंगे आवेदन
नई दिल्ली (जेेएनएन)। राजधानी दिल्ली के निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी व पहली कक्षा की दिव्यांग कोटे की सीटों में दाखिले के लिए 30 जुलाई से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। दिव्यांग बच्चों के अभिभावक मान्यता प्राप्त अस्पतालों से जारी सर्टिफिकेट के आधार पर आवेदन कर सकेंगे। दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के बाद निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी व पहली कक्षा के लिए ईडब्ल्यूएस कोटे से आरक्षित 25 फीसद सीटों में से तीन फीसद सीटें दिव्यांगों के लिए रिजर्व की गई हैं। इनके लिए शुरू हो रही आवेदन प्रक्रिया में वही मानदंड अपनाए जाएंगे, जो ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत हुई दाखिला प्रक्रिया के दौरान अपनाए गए थे।

निदेशालय के एक अधिकारी के अनुसार, निजी स्कूलों में दिव्यांगबच्चों के लिए 12 00 सौ से अधिक सीटें आरक्षित हैं। इनमें दाखिले के लिए 30 जुलाई से 13 अगस्त तक शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। 21 अगस्त को दाखिला सूची जारी की जाएगी, जो कंप्यूटर आधारित ड्रा के बाद तैयार होगी।

‘ईडब्ल्यूएस की खाली सीटों की जानकारी दें स्कूल’

शिक्षा निदेशालय ने दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) की जमीन पर बने निजी स्कूलों से कक्षा दो से ऊपर की

कक्षाओं में निम्न आय वर्ग (ईडब्ल्यूएस) की खाली सीटों की जानकारी मांगी है। निजी स्कूलों को 10 अगस्त तक यह जानकारी उपलब्ध करानी होगी।

शिक्षा निदेशालय के निर्देश के मुताबिक, निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत 25 फीसद सीटें आरक्षित हैं। इनमें दाखिला लेने वाले बच्चों को कक्षा आठ तक मुफ्त शिक्षा दी जाती हैं। कई बच्चे स्थानांतरण या किसी अन्य वजह से ईडब्ल्यूएस कोटे की प्रारंभिक कक्षा में भरी गई सीट बाद में छोड़

देते हैं। ऐसी सीटों का पता लगाने के लिए यह निर्देश जारी किया गया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।