शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स को पुलेला गोपचंद ने भेजा नोटिस, जताई नाराजगी
प्राधिकरण व स्पोर्ट्स कांप्लेक्स गोपीचंद के सहमति के बिना बैडमिंटन हॉल में किसी प्रकार के इवेंट का आयोजन नहीं कराया जा सकता।
By Amit MishraEdited By: Updated: Sat, 28 Jul 2018 06:14 PM (IST)
नोएडा [जेएनएन]। शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में योग शिविर के आयोजन को लेकर विवाद बढ़ने लगा है। पूर्व में हुए योग शिविर के आयोजन को लेकर पुलेला गोपीचंद ने नाराजगी जाहिर की व स्पोर्ट्स कांप्लेक्स प्रबंधन को नोटिस भेजा है। ई-मेल के माध्यम से नोटिस मिलते ही कांप्लेक्स के अधिकारियों के हाथ पांव फूलने लगे हैं। प्रबंधन गोपीचंद को मनाने में जुटा है।
पांच साल का करारज्ञात हो कि बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपीचंद की बैडमिंटन एकेडमी स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के इंडोर स्टेडियम में चल रही है। इसके लिए करीब दो वर्ष पूर्व गोपीचंद व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बीच पांच साल का करार हुआ था। करार के मुताबिक, प्राधिकरण व स्पोर्ट्स कांप्लेक्स गोपीचंद के सहमति के बिना बैडमिंटन हॉल में किसी प्रकार के इवेंट का आयोजन नहीं कराया जा सकता।
योग शिविर का आयोजन
आरोप है कि स्पोर्ट्स कांप्लेक्स प्रबंधन ने गोपीचंद के सहमति के बिना ही यहां योग शिविर का आयोजन किया है। इस पर उन्होंने एतराज जताया है। कांप्लेक्स प्रबंधन ने बताया कि कांप्लेक्स में इवेंट आयोजन की जिम्मेदारी उनकी है। किसी इवेंट के आयोजन के लिए सहमति लेने की जरूरत नहीं है। हालांकि उन्होंने गोपीचंद के साथ उठे विवाद को आपसी सामंजस्य से जल्द सुलझाने का दावा किया है।
विवाद को सुलझाया जाएगाग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के सचिव राजेश शर्मा ने बताया कि पुलेला गोपीचंद ने ई-मेल भेजकर नाराजगी जताई है। आपसी सामंजस्य से इस विवाद को सुलझाया जाएगा। प्राधिकरण के साथ इस मुद्दे पर बात चल रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।