सरिता विहार अंडरपास में भरा पानी, लगा जाम
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली : सरिता विहार में शनिवार को हुई बारिश के बाद डेढ़ फुट तक पानी भ
By JagranEdited By: Updated: Sat, 28 Jul 2018 07:47 PM (IST)
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली :
सरिता विहार में शनिवार को हुई बारिश के बाद डेढ़ फुट तक पानी भर गया। इस कारण इससे होकर आने-जाने वाले लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि यह पानी इसमें तीन दिन से भरा था, लेकिन शनिवार को रह-रहकर हुई बारिश के बाद तो स्थिति और भी खराब हो गई। कुछ दिनों से हो रुक-रुक कर हो रही बारिश के बाद कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया है। दिल्ली से नोएडा व फरीदाबाद आदि इलाकों में जाने के लिए इस्तेमाल होने वाले सरिता विहार अंडरपास में शनिवार को पानी भरा होने के कारण लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। पानी भरा होने के कारण इसमें वाहन बंद हो जाने के कारण बार-बार यातायात प्रभावित रहा। इसमें बसें, कार व बाइक सवार लोगों को परेशानी हुई। इस मार्ग का इस्तेमाल लोग नोएडा व ग्रेटर नोएडा से ओखला, सीआर पार्क, नेहरू प्लेस सरिता विहार, ग्रेटर कैलाश आदि जाने के लिए करते हैं, लेकिन जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशान होना पड़ा। अंडरपास से वर्षा जलनिकासी सिस्टम के नियमित रूप से काम न करने के कारण यहां बारिश के बाद लंबे समय तक पानी भरा रहता है। पानी के कारण अंडरपास की सड़क भी क्षतिग्रस्त हो रही है।
कोटला मुबारकपुर के लोग परेशान कुछ दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण कोटला मुबारकपुर की गलियों में पानी भर गया है। नालियां चोक होने के कारण इनसे पानी नहीं निकल पा रहा है। यह पानी उन लोगों के घरों में भी पहुंच रहा है जिनके घर सड़क के लेवल से नीचे हैं। सड़कों पर बारिश के पानी जमा होने के कारण गलियां कीचड़ से सनी हैं। लोगों को घर से निकलने के लिए भी चार बार सोचना पड़ता है। स्थानीय निवासी ब्रह्मा ¨सह ने बताया कि नालियों की नियमित रूप से सफाई न होने के कारण इनका पानी ओवरफ्लो होकर लोगो के घरों में पहुंच रहा है। इससे लोगो को दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने कई बार इसकी जानकारी निगम के अधिकारियों से की है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकाला गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।