Move to Jagran APP

पूर्व चालक ने लूट के मकसद से उद्यमी की हत्या की रची थी साजिश

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : महेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र के राजस्थानी उद्योग नगर में उद्यमी राज

By JagranEdited By: Updated: Sat, 28 Jul 2018 09:49 PM (IST)
Hero Image
पूर्व चालक ने लूट के मकसद से उद्यमी की हत्या की रची थी साजिश

जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली : महेंद्रा पार्क थाना क्षेत्र के राजस्थानी उद्योग नगर में उद्यमी राजेश गुप्ता की हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है। उद्यमी की हत्या की साजिश उनके पूर्व चालक ने ही साथियों की मदद से रची थी। उनका मकसद लूटपाट करने का था। पुलिस ने तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और वारदात में शामिल दो अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। इनमें राजेश पर गोली चलाने वाला आरोपित भी शामिल है। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कार भी बरामद कर लिया है।

उत्तर पश्चिम जिले के पुलिस उपायुक्त असलम खान ने बताया कि 16 जुलाई को राजस्थानी उद्योग विहार में मॉड्यूलर किचेन के सामानों की फैक्ट्री चलाने वाले राजेश गुप्ता की स्कूटी सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटना के वक्त राजेश अपने व्यावसायिक साझेदारों के साथ फैक्ट्री से निकल कर घर जाने के लिए कार में बैठने जा रहे थे। पुलिस ने राजेश के दोस्त दिनेश के बयान पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज एसीपी अशोक विश्नोई की देखरेख में एसएचओ वीरेंद्र कादयान की टीम गठित की गई थी। शुरुआती जांच में पुलिस को न तो हत्या के कारण की जानकारी मिल रही थी और न ही बदमाशों के सुराग ही मिल रहे थे। इसी बीच आजादपुर मंडी चौकी प्रभारी एसआइ संदीप कुमार को कुछ सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी। जिसमें एक सेंट्रो कार वारदात के समय संदिग्ध हालत में इलाके में घूमती हुई दिखाई दी। पुलिस ने इस कार के जरिये सुराग तलाश कर शुक्रवार को इसके मालिक पारस जैन को पकड़ा। पूछताछ में पारस ने सारा राज खोल दिया। जिसके बाद पुलिस ने नीरज और शिवम को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार, नीरज पहले राजेश गुप्ता के यहां चालक की नौकरी करता था। उसकी दोस्ती पारस से थी। पारस आइपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाता था। ऐसे में सट्टेबाजी में हारने के कारण तीस लाख रुपये के कर्ज में था। उसे कर्ज चुकाने के लिए रुपये की जरूरत थी। जब उसने नीरज को कर्ज के बारे में बताया तो नीरज ने उसे बताया कि सोमवार की रात को राजेश गुप्ता के पास पचास से साठ लाख रुपये होते हैं। ऐसे में पारस ने अंकित, नरेंद्र और शिवम के साथ मिलकर वारदात की योजना बनाई। इसके तहत शिवम, अंकित और नरेंद्र स्कूटी से लूटपाट करने के लिए गए थे। इसी दौरान अंकित ने राजेश पर गोली चला दी थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।