अतिक्रमण पर होगी लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : पहाड़गंज में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास अतिक्रमण और गंदगी क
By JagranEdited By: Updated: Sat, 28 Jul 2018 10:02 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली :
पहाड़गंज में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास अतिक्रमण और गंदगी की खबर दैनिक जागरण में प्रकाशित होने के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम महापौर ने लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए है। महापौर ने शनिवार को खुद करोलबाग जोन के उपायुक्त कपिल रस्तोगी के साथ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के आसपास के इलाके का निरीक्षण किया है। इस दौरान महापौर आदेश गुप्ता ने सड़कों पर अतिक्रमण देखकर नाराजगी जाहिर की। तहबाजारी धारकों ने आवंटित क्षेत्र से ज्यादा जगह घेर रखी थी और सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण किया हुआ था। इसकी वजह से पैदल चलने वालों के लिए जगह नहीं थी। इस पर महापौर ने तुरंत करोलबाग के उपायुक्त कपिल रस्तोगी को संबंधित लाइसेंसिंग इंस्पेक्टर के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमने अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार विशेष अभियान चलाए हैं, ताकि राहगीरों को चलने के लिए जगह मिल सके और इलाके की सुंदरता बनी रहे, लेकिन इस तरह कि लापरवाही की वजह से पहले किए गए सभी प्रयास शून्य हो जाते हैं।
महापौर ने क्षेत्र की स्वच्छता में और सुधार करने के निर्देश दिए, जो अतिक्रमण की वजह से बाधित हो रही थी। महापौर ने कहा कि इस तरह की कर्तव्य के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जाएगी। हम सभी को अपने कर्तव्यों के प्रति सजग रहना चाहिए और शहर को और अधिक साफ और हरा-भरा बनाने के लिए अपना योगदान देना चाहिए। बता दें कि पिछले सप्ताह दैनिक जागरण ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहाड़गंज की तरफ अतिक्रमण और गंदगी की समस्या को उठाया था। लोगों का कहना था कि जब एयरपोर्ट से बाहर निकलते है तो काफी सुंदर दिल्ली दिखाई देती है, लेकिन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बाहर गंदगी का अंबार और अतिक्रमण हो रखा था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।