हर चार में से एक व्यक्ति फैटी लिवर से पीड़ित
-शराब का सेवन बन रहा लिवर फेल्योर का बड़ा कारण -जंक फूड, कोल्ड ड्रिंक्स के इस्तेमाल से
By JagranEdited By: Updated: Sat, 28 Jul 2018 10:52 PM (IST)
-शराब का सेवन बन रहा लिवर फेल्योर का बड़ा कारण
-जंक फूड, कोल्ड ड्रिंक्स के इस्तेमाल से भी हो रही बीमारी राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : खानपान में जंक फूड, फास्ट फूड, कोल्ड ड्रिंक्स व अल्कोहल का इस्तेमाल अधिक करने वालों को सचेत करने वाली खबर यह है कि फैटी लिवर की बीमारी बढ़ रही है। डॉक्टर कहते हैं कि हर चार में से एक व्यक्ति इस बीमारी से पीड़ित है। इसका बड़ा कारण अल्कोहल का अधिक इस्तेमाल व खानपान में जंक फूड, फास्ट फूड व कोल्ड ड्रिंक्स का प्रयोग है।
एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि खराब जीवनशैली का असर स्वास्थ्य पर देखा जा रहा है। एम्स में हुए शोध में यह बात सामने आई है कि लिवर खराब होने का सबसे बड़ा कारण अल्कोहल है। गंभीर बात यह है कि अल्कोहल के कारण लिवर खराब होने पर मृत्युदर अधिक है। ऐसे 70 फीसद मरीजों की मौत हो जाती है। एम्स में विश्व हेपेटाइटिस दिवस पर आयोजित सम्मेलन में गैस्ट्रोलॉजी विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. शालीमार ने कहा कि अल्कोहल के कारण लिवर खराब होने पर उसका खास इलाज नहीं है। इसलिए इसमें मृत्युदर अधिक है और यह हेपेटाइटिस ई व बी से ज्यादा खतरनाक है।
अल्कोहल पर नियंत्रण जरूरी
एम्स के डॉक्टर अल्कोहल पर नियंत्रण की वकालत कर रहे हैं। डॉ. शालीमार ने कहा कि हाल ही में यह खबर आई थी कि दिल्ली में अल्कोहल का इस्तेमाल 20 फीसद बढ़ गया है। अल्कोहल से लिवर की बीमारियों के अलावा कैंसर, दिल की बीमारियां, नशे में गाड़ी चलाने के कारण सड़क दुर्घटनाओं में काफी संख्या में लोगों की मौत होती है। फास्ट फूड व कोल्ड ड्रिंक्स से करें परहेज
गैस्ट्रोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. अनूप सराया ने कहा कि एम्स में पिछले साल 26,000 नए मरीज व 47,000 पुराने मरीज इलाज के लिए पहुंचे। विशेष लीवर क्लीनिक में ही नए व पुराने मरीजों को मिलाकर करीब 15,000 मरीज इलाज के लिए पहुंचे। इसमें करीब 25 फीसद मरीज फैटी लिवर की बीमारी से पीड़ित थे। इसका बड़ा कारण शराब का सेवन है। इसके अलावा गैर अल्कोहलिक फैटी लिवर के मरीज भी बढ़ रहे हैं। जंक फूड, फास्ट फूड, कोल्ड ड्रिंक्स इत्यादि के अधिक सेवन से लिवर में लिवर में वसा अधिक जमा हो जाता है। इस वजह से कुछ समय के बाद लिवर की कोशिकाएं टूटने लगती है। बाद में यह लिवर सिरोसिस व हेपटाइटिस का रूप धारण कर लेती हैं। 40 मिनट व्यायाम जरूरी प्रोफेसर डॉ. गोविंद मखारिया ने कहा कि फैटी लिवर से बचाव के लिए 40 मिनट व्यायाम जरूरी है। लोगों को पैदल चलने की आदत डालनी चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।