कटी पतंग पकड़ने के चक्कर में पांचवीं मंजिल से गिरा छात्र, इलाज के दौरान हुई मौत
राज एक दोस्त के साथ नीति खंड की एक निर्माणाधीन मकान की पांचवीं मंजिल की छत पर खेल रहा था। इस दौरान एक कटी पतंग लूटने के प्रयास में वह नीचे सड़क पर आ गिरा।
By Amit MishraEdited By: Updated: Sun, 29 Jul 2018 07:56 PM (IST)
गाजियाबाद [जेएनएन]। इंदिरापुरम के नीतिखंड-1 में पतंग लूटने के दौरान निर्माणाधीन मकान की पांचवीं मंजिल से गिरकर डीपीएस के छात्र की मौत हो गई। निर्माणाधीन इमारत की बाउंड्री नहीं बनी थी। इसके चलते यह हादसा हुआ।
मूल रूप से ग्राम नेगवां, थाना पथरिया, जिला दमोह, मध्यप्रदेश के रहने वाले सुरेंद्र अपने तीन बेटे और पत्नी के साथ इंदिरापुरम के नीतिखंड-1 में रहते हैं। उनका सबसे छोटा बेटा राज (13) इंदिरापुरम के अहिंसा खंड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ता था।पतंग लूटने के प्रयास में गिरा
शनिवार शाम साढ़े छह बजे राज एक दोस्त के साथ नीति खंड की एक निर्माणाधीन मकान की पांचवीं मंजिल की छत पर खेल रहा था। इस दौरान एक कटी पतंग लूटने के प्रयास में वह नीचे सड़क पर आ गिरा। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई।
शनिवार शाम साढ़े छह बजे राज एक दोस्त के साथ नीति खंड की एक निर्माणाधीन मकान की पांचवीं मंजिल की छत पर खेल रहा था। इस दौरान एक कटी पतंग लूटने के प्रयास में वह नीचे सड़क पर आ गिरा। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मौत हो गई।
परी की हालत में सुधार
दूसरी ओर इंदिरापुरम ऑरेंज काउंटी सोसायटी की पांचवीं मंजिला से गिरकर घायल 10 वर्षीय परी की हालत में सुधार है। बता दें कि शनिवार दोपहर बच्ची बालकनी में खेल रही थी। इस दौरान वह नीचे गिर गई थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।दूसरी ओर इंदिरापुरम ऑरेंज काउंटी सोसायटी की पांचवीं मंजिला से गिरकर घायल 10 वर्षीय परी की हालत में सुधार है। बता दें कि शनिवार दोपहर बच्ची बालकनी में खेल रही थी। इस दौरान वह नीचे गिर गई थी।