दिल्ली पहुंची आप पंजाब की रार, संकट बरकरार
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की पंजाब में चल रही रार रविवार को दिल्ली पहुंच गई।
By JagranEdited By: Updated: Sun, 29 Jul 2018 10:12 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली :
आम आदमी पार्टी की पंजाब में चल रही रार रविवार को दिल्ली पहुंच गई लेकिन पार्टी के टूटने से बचाने के अब तक कोई संकेत नहीं दिखे। पंजाब से आप के सभी विधायक पंजाब प्रभारी व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से मिलने नहीं पहुंचे। केवल आठ विधायक ही सिसोदिया से मिलने आए। पार्टी के नाराज नेता सुखपाल सिंह खैहरा रविवार शाम दूसरी बार हुई सिसोदिया के यहां बैठक में देर रात शामिल हुए। बैठक में नेता प्रतिपक्ष हरपाल सिंह चीमा भी उपस्थित नहीं थे। बताया जाता है कि खैहरा के पहुंचने से पहले हुई बैठक में मुख्य रूप से खैहरा को फिर से पदासीन करने की माग रखी गई।
मनीष सिसोदिया ने बैठक में मौजूद नेताओं को पार्टी की एकजुटता बनाए रखने के मंत्र दिए। साथ ही गुटबाजी समाप्त करने के लिए सभी नेताओं को एकसाथ बैठाकर बात करने व मुद्दे बताने के लिए भी कहा।
बैठक में शामिल एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि पहले बैठक छह बजे होनी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसमें विलंब हुआ। बैठक में पंजाब में चल रही पार्टी की आतरिक कलह को दूर किए जाने और पार्टी में विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखने के लिए वरिष्ठ पदाधिकारियों व नेताओं से कहा गया। पार्टी पदाधिकारी के अनुसार विवाद समाप्त करने के लिए सोमवार को भी बैठक जारी रह सकती है। फिलहाल पंजाब से आए विधायक व अन्य नेता भी अभी दिल्ली में ही रुके हैं। समाचार लिखे जाने तक बैठक चल रही थी। उल्लेखनीय है कि पार्टी ने हाल ही में नेता प्रतिपक्ष के रूप में वरिष्ठ नेता खैहरा को हटाकर हरपाल सिंह चीमा को नियुक्त किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।