Move to Jagran APP

बिल्डिंग में जाली टूटने से गिरा बच्‍चा, अस्‍पताल में भर्ती

लोगों का आरोप है कि बिल्डिंग की डिजाइन में कमी है और घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है।

By Arun Kumar SinghEdited By: Updated: Mon, 30 Jul 2018 11:57 PM (IST)
Hero Image
बिल्डिंग में जाली टूटने से गिरा बच्‍चा, अस्‍पताल में भर्ती
नोएडा, जेएनएन। दिल्‍ली के करीब सटे नोएडा के सेक्‍टर-134 स्थित क्‍लासिक जेपी विशटाउन से यशपाल बेनीपाल का बेटा आरव सोमवार शाम को पार्क में खेलते समय जाली के टूटने से लगभग 20 से 25 नीचे गिर गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी।

दमकल विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर करीब एक घंटे बाद बच्‍चे को वहां से बाहर निकाला गया और अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। लोगों का आरोप है कि बिल्डिंग में डिजाइन की कमी और घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया है। उनका कहना है कि इस बारे में जयप्रकाश एसोसिएट के पदाधिकारियों को पहले भी सूचना दी गई लेकिन कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। बिल्डिंग के लोगों में बिल्‍डर के खिलाफ लापरवाही की शिकायत पुलिस में दी है।  

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।