Move to Jagran APP

मौसम की सबसे ताजा अपडेटः दिल्ली-NCR में 5 अगस्त तक बारिश की संभावना कम

जुलाई में मानसून अच्छा रहा है। बीते दस सालों के दौरान महज दो बार इससे अधिक बारिश दर्ज की गई है, लेकिन अगस्त की शुरुआत मानसून के मामले में धीमी रहने वाली है।

By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 31 Jul 2018 09:16 AM (IST)
Hero Image
मौसम की सबसे ताजा अपडेटः दिल्ली-NCR में 5 अगस्त तक बारिश की संभावना कम

नई दिल्ली (जेएनएन)। जुलाई में मानसून अच्छा रहा है। बीते दस सालों के दौरान महज दो बार इससे अधिक बारिश दर्ज की गई है, लेकिन अगस्त की शुरुआत मानसून के मामले में धीमी रहने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, 2 से 5 अगस्त तक बारिश की संभावना काफी कम है। इससे पहले भी हल्की बारिश के ही आसार हैं। इस वजह से आने वाले दिनों में गर्मी और उमस लोगों को परेशान करेगी।

बहरहाल, सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा। रविवार रात 11 बजे के बाद दिल्ली के कुछ हिस्सों में अच्छी बारिश भी हुई। सफदरजंग क्षेत्र में 25 एमएम बारिश दर्ज की गई।

वहीं पालम में 9.4 एमएम, लोधी रोड में 15.5 एमएम, रिज में 1.3 और आया नगर में 0.2 एमएम बारिश हुई। नरेला में 4 एमएम बारिश हुई। हवा में नमी का स्तर 64 से 100 फीसद रहा। दिन के समय धूप निकलने की वजह से लोगों को गर्मी और उमस ने काफी परेशान भी किया। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने वाला है। वहीं अब दिल्ली में अगले दो दिन केवल हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके बाद बारिश की संभावनाएं काफी कम हैं।

स्काईमेट वेदर के अनुसार, जुलाई में बारिश का ग्राफ काफी अच्छा रहा है। दिल्ली के सफदरजंग इलाके में 286 एमएम बारिश हो चुकी है, जबकि यहां सामान्य बारिश महज 187 एमएम है। इसके अलावा पालम में 238 एमएम बारिश हो चुकी है, यहां सामान्य बारिश 174 एमएम है। आने वाले दिनों में दिल्ली के आसपास कोई हलचल नहीं दिख रही है। इसलिए मौसम गर्म और सूखा रहेगा। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।