Move to Jagran APP

नकदी जमा करने के बजाय दो कर्मचारी ले उड़े 1.72 करोड़ रुपये

- कुछ एटीएम में पैसे जमा किए तो कुछ से निकाल ले गए - दोनों आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार जाग

By JagranEdited By: Updated: Wed, 01 Aug 2018 10:34 PM (IST)
Hero Image
नकदी जमा करने के बजाय दो कर्मचारी ले उड़े 1.72 करोड़ रुपये

- कुछ एटीएम में पैसे जमा किए तो कुछ से निकाल ले गए

- दोनों आरोपितों को पुलिस ने किया गिरफ्तार जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : एटीएम में पैसे जमा करने वाली एजेंसी के दो कर्मचारी नकदी जमा करने के बजाय रुपये ले उड़े। आरोप है कि दोनों कर्मचारियों ने एक करोड़ 72 लाख 78 हजार 500 रुपये का चूना लगाया। राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने दोनों आरोपितों मनीष और सतपाल को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, राजौरी गार्डन क्षेत्र स्थित एसआइएस कंपनी के प्रबंधक ने अपनी शिकायत में बताया कि रूट संख्या 1005 के अंतर्गत आने वाले 13 एटीएम में पैसे जमा करने की जिम्मेदारी मनीष व सतपाल की थी। इनके पास सभी एटीएम के पासवर्ड थे ताकि ये वहां पैसे जमा कर सकें। 27 जुलाई को ये एक करोड़ 84 लाख रुपये कंपनी से लेकर निकले, लेकिन इन्होंने केवल 72 लाख रुपये ही जमा किए। इन्होंने कंपनी में करीब साढ़े नौ लाख रुपये जमा किए और ट्रंक की चाबी अपने पास रख ली। 28 जुलाई को जब कंपनी के अधिकारी ने इनसे संपर्क किया तो सतपाल ने कहा कि वह आगरा में है। वहीं, मनीष ने कहा कि वह आ रहा है। लेकिन, मनीष शाम तक कंपनी नहीं आया। 29 जुलाई को मनीष के भाई ने कंपनी के अधिकारी को कहा कि मनीष दुर्घटना में घायल हो गया है, वह डीडीयू में भर्ती है। यह भी कहा कि वह बात करने की स्थिति में नहीं है। 30 जुलाई को कंपनी के अधिकारी जब मनीष के घर पहुंचे तो पता चला कि मनीष आ‌र्म्स एक्ट के एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है। संदेह होने पर कंपनी के अधिकारियों ने रूट संख्या 1005 के अंतर्गत आने वाले एटीएम, जिनमें पैसे जमा करने थे, में नकदी का पता करना शुरू किया। पता चला कि एक करोड़ 19 लाख की रकम 10 एटीएम में जमा ही नहीं की गई। इसके अलावा कुछ एटीएम से उन्होंने करीब 70 लाख रुपये की निकासी भी कर ली। कंपनी का कहना है कि अभी कई एटीएम से नकदी का पता करना है। ऐसे में रकम बढ़ भी सकती है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।