Move to Jagran APP

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में अल्पसंख्यक समुदाय के युवक की जबरन काट दी दाढ़ी

आरोप है कि साइबर सिटी में एक मुस्लिम युवक की कुछ लोगों द्वारा जबरन दाढ़ी काट दी। इस बाबत पीड़ित ने एक वीडियो भी जारी किया है।

By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 02 Aug 2018 02:38 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली से सटे गुरुग्राम में अल्पसंख्यक समुदाय के युवक की जबरन काट दी दाढ़ी
गुरुग्राम (जेएनएन)। दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में अल्पसंख्यक युवक के साथ बदसलूकी और दुर्व्यहार का मामला सामने आया है। आरोप है कि साइबर सिटी में एक मुस्लिम युवक की कुछ लोगों द्वारा जबरन दाढ़ी काट दी। इस बाबत पीड़ित ने एक वीडियो भी जारी किया है। वहीं, सेक्टर-37 थाना पुलिस ने बुधवार की रात करीब तीन बजे मामला दर्ज कर अपनी जांच जांच शुरू कर दी है। पीड़ित नूंह जिला के बादली गांव का निवासी है।

पीड़ित युवक जफरुद्दीन का आरोप है कि आरोपित युवकों ने उसके साथ मारपीट भी की। उसने पुलिस को अपने दिए बयान में कहा है कि वह सलून में दाढ़ी कटवाने गया था, जहां पर पहले से ही दो युवक मौजूद थे। दोनों ने उससे दाढ़ी कटवाने को कहा।

आरोप है कि जब युवक ने ऐसा करने से इनकार किया तो उन्होंने सैलून वाले से जबरदस्ती उसकी दाढ़ी काटने को कहा। पीड़ित युवक के मुताबिक, सलून कर्मचारी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। इससे नाराज युवकों ने उससे और मुझसे मारपीट की और सीट से बांधकर दाढ़ी काट दी। 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।