Move to Jagran APP

रणहौला में कारोबारी की हत्या मामले में एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली: रणहौला थाना क्षेत्र में विधायक कार्यालय के पास प्रॉपर्टी कारो

By JagranEdited By: Updated: Thu, 02 Aug 2018 10:30 PM (IST)
Hero Image
रणहौला में कारोबारी की हत्या मामले में एक गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली: रणहौला थाना क्षेत्र में विधायक कार्यालय के पास प्रॉपर्टी कारोबारी की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान साहिल तोमर (25) के रूप में हुई है। पुलिस अब मुख्य साजिशकर्ता समेत वारदात में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश में जुटी है। गिरफ्तार आरोपित के पास से पुलिस ने पिस्टल, तीन कारतूस और घटना के समय पहने कपड़े व जूते बरामद किए हैं। बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सेजू पी कुरुविला ने बताया कि 28 जुलाई की सुबह दो मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने विकास नगर में प्रॉपर्टी कारोबारी उत्तम नगर निवासी राजेंद्र गोयल की गोली मारकर हत्या कर दी थी। राजेंद्र घटना के समय विकास नगर में बन रहे कनक बैंक्वेट हॉल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। नांगलोई के एसीपी विनीत कुमार की देखरेख में पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है। जांच के दौरान पुलिस ने राजेंद्र गोयल के कर्मचारियों और परिवार वालों से पूछताछ की। जांच में पता चला कि राजेंद्र गोयल जमीन की खरीद-बिक्री के साथ ही उस पर मकान बनाकर बेचने का काम भी करते थे। प्रॉपर्टी के कई मामलों में उनके खिलाफ अदालत में मामला दर्ज था। इन मामलों की जांच में पुलिस को एक शिकायतकर्ता सुनील का मामला मिला, जिसमें सुनील ने तीस हजारी अदालत में एक आवेदन डालकर राजेंद्र गोयल की निहाल विहार स्थित एक प्रॉपर्टी में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। परिवार वालों से पूछताछ में पता चला कि सुनील ने कुछ दिन पहले राजेंद्र गोयल को धमकी भी दी थी। पुलिस ने सुनील कुमार की तलाश की तो वह फरार मिला। शक होने पर पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई। पुलिस को पता चला कि घटना के दिन सुनील का एक रिश्तेदार साहिल तोमर उसके घर में मौजूद था, जो अब फरार है। पुलिस ने साहिल तोमर को नजफगढ़ से गिरफ्तार किया। पहले तो वह पुलिस को चकमा देने की कोशिश में था, लेकिन बाद में बताया कि वह सुनील का चचेरा भाई है। उसने वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली। मामले की छानबीन जारी है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।