विषाक्त भोजन खाने से बीमार पड़े एक ही परिवार के 5 बच्चे, एक की मौत
विषाक्त भोजन खाने से बीमार हुए चार बच्चों सूरज, जितेंद्र, चांदनी और सुमित को बादशाह खान अस्पताल में भर्ती कराया गया इनमें से सुमित की मौत हो गई।
By Amit MishraEdited By: Updated: Fri, 03 Aug 2018 05:25 PM (IST)
फरीदाबाद [जेएनएन]। बादशाह खान अस्पताल में इलाज के दौरान विषाक्त भोजन खाने से बीमार 4 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई है। फतेहपुर चंदीला निवासी सुनील के 5 बच्चों को उल्टी-दस्त होने पर बादशाह खान अस्पताल में भर्ती कराया गया था सुनील ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को बच्चों ने आलू बैंगन की सब्जी खाई थी। खाने के थोड़ी देर बाद पांचों बच्चे उल्टी-दस्त से परेशान हो गए।
सुमित की मौत एक बच्चे धर्मेंद्र की तबीयत ज्यादा खराब थी तो उसे पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था चार बच्चों सूरज, जितेंद्र, चांदनी और सुमित को शुक्रवार सुबह बादशाह खान अस्पताल में भर्ती कराया गया इनमें से सुमित की मौत हो गई।
पानी की कमी के कारण हुई मौत
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीके राजोरा ने बताया कि गंभीर हालत में सुमित को अस्पताल लाया गया था पानी की कमी के कारण उसकी मौत हो गई अन्य बच्चों को दोपहर बाद बादशाह खान अस्पताल से सफदरजंग अस्पताल दिल्ली रेफर किया गया है
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।