Move to Jagran APP

पटरियों के किनारे मच्छरों का सफाया करेगी टर्मिनेटर ट्रेन

जासं, नई दिल्ली: मच्छरों से परेशान लोगों को राहत देने के लिए शुक्रवार को मास्क्यूटो टर्मिनेटर ट्रेन की शुरुआत की गई।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 03 Aug 2018 08:06 PM (IST)
Hero Image
पटरियों के किनारे मच्छरों का सफाया करेगी टर्मिनेटर ट्रेन

शुरुआत

- दक्षिणी निगम व उत्तर रेलवे के संयुक्त प्रयास से नई दिल्ली स्टेशन से रवाना की गई

- पटरियों के दोनों ओर 50-60 मीटर का क्षेत्र होगा मच्छरमुक्त जागरण संवाददाता, नई दिल्ली : मच्छरों से परेशान दिल्ली एनसीआर को इससे मुक्ति दिलाने के लिए उत्तर रेलवे और दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के संयुक्त प्रयास से शुक्रवार को मॉस्क्यूटो टर्मिनेटर ट्रेन की शुरुआत की गई। शुक्रवार को दक्षिणी दिल्ली के महापौर नरेंद्र चावला, स्थायी समिति अध्यक्ष शिखा रॉय, निगमायुक्त पुनीत गोयल व मंडल रेल प्रबंधक आरएन सिंह ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके जरिये पटरियों के दोनों तरफ 50-60 मीटर क्षेत्र को मच्छरों से मुक्त किया जाएगा।

महापौर नरेंद्र चावला ने कहा कि ट्रेन से सुबह सात से 11 बजे और शाम पांच से रात नौ बजे के बीच दवा का छिड़काव किया जाएगा। ट्रेन 10 अगस्त तक दिल्ली के विभिन्न इलाकों में चलाई जाएगी। साथ ही अगले दो दिन उत्तरी निगम और पूर्वी निगम के इलाकों में भी जाएगी। इसी रूट से ट्रेन तीन सप्ताह बाद फिर चलाई जाएगी ताकि मच्छरों के प्रजनन की आशंका को समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि इससे पटरियों के आस-पास के झुग्गी वासियों को लाभ मिलेगा।

निगमायुक्त पुनीत कुमार गोयल ने कहा कि ऐसी ट्रेन के लिए अनुमति मुश्किल से मिलती है। टर्मिनेटर ट्रेन से दवा का छिड़काव कर लार्वा समाप्त कर मच्छरों से होने वाली बीमारियों के खतरे को कम किया जा सकता है। यह ट्रेन 20 किमी प्रति घंटे की गति से चलती है। इसमें इतनी दवा आ जाती है कि एक बार में 150 किमी तक चलकर मच्छरों का लार्वा समाप्त कर सकती है। मंडल रेल प्रबंधक आरएन सिंह ने कहा कि यह निगम और रेलवे के बीच सहयोग और जनहित की दिशा में एक अनूठा उदाहरण है। यहां हुआ दवा का छिड़काव

टर्मिनेटर ट्रेन शुक्रवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, हजरत निजामुद्दीन, लाजपत नगर, सेवा नगर, लोदी कॉलोनी, सफदरजंग, पटेल नगर, किशनगंज, सदर बाजार होते हुए नई दिल्ली पहुंची। आज यहां होगा छिड़काव

शनिवार को ट्रेन नई दिल्ली, सदर बाजार, सराय रोहिल्ला, पटेल नगर, दिल्ली छावनी, पालम, गुरुग्राम से वापस नई दिल्ली पहुंचेगी। दो दिनों में ट्रेन औसत 150 किलोमीटर का सफर तय करेगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।