Move to Jagran APP

कांवड़ शिविरों में सुरक्षा रहेगी चाक चौबंद

यमुनापार के शिविरों में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है, यमुनापार के तीनों जिलों में 71 शिविर बनाए गए हैं। कुछ दिनों से कांवड़ियों का यमुनापार में आगमन शुरू हो गया है। प्रशासन ने दिल्ली व उत्तर प्रदेश बोडर पर सभी कांवड़ शिविरों में अ‌र्द्धसैनिक बल व दिल्ली पुलिस, नगर निगम, सरकारी विभाग सहित सामाजिक संस्थाए अपनी-अपनी तैयारियाों में जुट गए है। कांवड़ियों के लिए में शिविरों में भक्ति संगीत के साथ-साथ राधाकृष्ण नृत्य भी आकर्षण का केंद्र बना रहा। साथ ही शिविरों में उनके विश्राम, जलपान व नहाने के साथ ही उनकी गाड़ियों को खड़ा करने के लिए पार्किंग की सुविधा भी है। कांवड़ यात्रा की वजह से दूसरे लोगों के साथ वाहन चालकों को कोई समस्या न आए, इसकों ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने सड़कों पर अधिक संख्या में यातायात पुलिसकर्मी तैनात करने की योजना पहले से बनाई हुई है।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 03 Aug 2018 08:46 PM (IST)
Hero Image
कांवड़ शिविरों में सुरक्षा रहेगी चाक चौबंद
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली: यमुनापार के शिविरों में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। तीनों जिलों में 71 शिविर बनाए गए हैं। कुछ दिनों से कांवड़ियों का आगमन शुरू हो गया है। प्रशासन ने दिल्ली व उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर सभी कांवड़ शिविरों में अ‌र्द्धसैनिक बल, दिल्ली पुलिस, नगर निगम व सरकारी विभाग सहित सामाजिक संस्थाएं अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं। कांवड़ियों के लिए शिविरों में भक्ति संगीत के साथ ही राधाकृष्ण नृत्य भी आकर्षण का केंद्र बना रहा। शिविरों में उनके विश्राम, जलपान व नहाने के साथ ही उनकी गाड़ियों को पार्क करने के लिए पार्किग की सुविधा भी है। कांवड़ यात्रा की वजह से दूसरे लोगों के साथ वाहन चालकों को कोई समस्या न आए, इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने सड़कों पर अधिक संख्या में यातायात पुलिसकर्मी तैनात करने की योजना पहले से बनाई हुई है।

कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस की ओर से सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए थाना व यातायात पुलिस के साथ ही अ‌र्द्धसैनिक बल के जवान भी तैनात हैं। पुलिस की ओर से सड़कों पर जगह-जगह मचान बनाए गए हैं। पुलिस के आला अधिकारियों की ओर से ड्यूटी पर तैनात जवानों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सुरक्षा से संबंधित कही कोई चूक नहीं होनी चाहिए। कांवड़ियों की छोटी से छोटी शिकायत को गंभीरता से लें। शिविरों में चार से पांच पुलिसकर्मी और अ‌र्द्धसैनिक बल के जवान तैनात रहेंगे। इसके अलवा रात में पीसीआर वैन गश्त करेगी। सामाजिक संस्था शिव कांवड़ सेवा शिविर में भक्ति संगीत के साथ ही राधा कृष्ण नृत्य से शिविर का वातावरण भक्तिमय हो उठा। यात्रा के दौरान कांवड़ियों के साथ आसपास के लोगों ने भी राधाकृष्ण मंडली नृत्य का आनंद लिया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।