एटीएम में पैसे जमा कराने के बजाय गबन मामले में दो गिरफ्तार
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : एटीएम में पैसे जमा करने के बजाय लाखों रुपयों के गबन करने
By JagranEdited By: Updated: Fri, 03 Aug 2018 10:22 PM (IST)
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली : एटीएम में पैसे जमा करने के बजाय लाखों रुपयों के गबन करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक इस मामले में पुलिस ने करीब 64 लाख रुपये बरामद किए हैं। मामले की तहकीकात जारी है।
पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त विजय कुमार ने बताया कि एक अगस्त को एसआइएस कैश सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के राजौरी गार्डन शाखा के प्रमुख की ओर से दी गई शिकायत में बताया गया कि कंपनी की ओर से मनीष व सतपाल नामक दो कर्मचारियों को 27 जुलाई को ही एक करोड़ 84 लाख रुपये अलग-अलग एटीएम में जमा करने के लिए दिए गए थे। लेकिन, इन्होंने एक करोड़ 19 लाख रुपये जमा नहीं किए। इसके अलावा इन्होंने करीब 70 लाख रुपये एटीएम से निकाल भी लिये। इस प्रकार इन्होंने एक करोड़ 72 लाख 78 हजार 500 रुपये का गबन कर लिया। छानबीन के दौरान पुलिस ने सतपाल व मनीष दोनों को गिरफ्तार कर लिया। रिमांड के दौरान मिली जानकारियों के आधार पर पुलिस ने इनसे 64 लाख रुपये भी बरामद कर लिये। पुलिस के अनुसार, सतपाल से जब पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि मनीष ही इस घटना के लिए मुख्य तौर पर जिम्मेदार है। इस पूरे घटनाक्रम में किसी को शक न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए मनीष ने पुलिस के हाथों गिरफ्तार होने की योजना बनाई। योजना के तहत वह द्वारका पुलिस के हाथों आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार भी हो गया। इस बीच उसने गबन के पैसे अपने रिश्तेदारों व विश्वासपात्रों को दे दिए, लेकिन पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तब इस घटना से पर्दा उठने लगा। अब पुलिस इस मामले में गबन की शेष रकम को बरामद करने में जुटी है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।