Move to Jagran APP

एलबीएस अस्पताल के शौचालय में आठ माह की बच्ची का मिला शव

कल्याणपुरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के महिला शौचालय में एक आठ माह की बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। आशंका है कि किसी महिला ने बच्ची को टॉयलेट शीट में फेंक दिया और फरार हो गई। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्ची की हत्या हुई है या फिर उसकी किसी कारणवश मौत हुई। पुलिस माता-पिता की तलाश में जुटी है। फिलहाल शव को फेंकने का मामला दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 03 Aug 2018 11:06 PM (IST)
Hero Image
एलबीएस अस्पताल के शौचालय में आठ माह की बच्ची का मिला शव

जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली : कल्याणपुरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री (एलबीएस) अस्पताल के महिला शौचालय में आठ माह की बच्ची का शव मिला। आशंका है कि कोई महिला बच्ची को टॉयलेट शीट में फेंक कर फरार हो गई। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्ची की हत्या की गई है या किसी अन्य कारण से मौत हुई है। इसके लिए पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। फिलहाल, शव को फेंकने का मामला दर्ज कर पुलिस बच्ची के माता-पिता की तलाश में जुट गई है।

एलबीएस अस्पताल में आपातकालीन विभाग की आइसीयू के सामने महिला शौचालय है। बुधवार रात 10:30 बजे सफाई कर्मी नीतू शौचालय में सफाई करने पहुंचीं। उन्होंने देखा कि टॉयलेट शीट में आठ माह की बच्ची पड़ी है। उन्होंने शोर मचाया। अस्पताल प्रबंधन और पुलिस को मामले की सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नीतू की मदद से बच्ची को बाहर निकालकर आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बच्ची की उम्र आठ या नौ माह बताई है। पुलिस ने अस्पताल के कर्मचारियों और कुछ मरीजों से पूछताछ भी की लेकिन किसी ने बच्ची के साथ महिला को अंदर आते नहीं देखा था। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से भी जानकारी नहीं मिल पाई है। अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि टॉयलेट शीट में बच्ची का सिर नीचे और पैर ऊपर की ओर था। उसके सिर पर चोट और खून के निशान थे। फोरेंसिक टीम ने जांच के लिए खून के नमूने लिए हैं, वहीं पोस्टमार्टम के बाद विसरा सुरक्षित रखा गया है। बृहस्पतिवार को पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस को आशंका है कि कोई महिला बच्ची को लेकर शौचालय में पहुंची और शीट में उसे घुसाने का प्रयास किया। शीट के अंदर बच्ची नहीं जा सकी तो उसे छोड़कर भाग गई। पुलिस मान रही है कि वह महिला बच्ची की मां ही रही होगी। अगर किसी और ने वारदात की होती तो मां की तरफ से कहीं न कहीं शिकायत दर्ज कराई गई होती।

-------------

केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। - पंकज ¨सह, पुलिस उपायुक्त।

इस तरह की घटना दुखद है। महिला शौचालय बाहर की तरफ है। इसका कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। इस मामले की जांच पुलिस कर रही है। अस्पताल की तरफ से पूरा सहयोग किया जा रहा है। - डॉ. अमिता सक्सेना, चिकित्सा अधीक्षक।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।